Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

धनश्री वर्मा ने तलाक पर कहा, मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझो, नहीं तो….

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। आगे लिखा कि......

Advertisement
Dhanashree verma First Reaction
  • January 8, 2025 9:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : कॅरियरग्राफ और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में है। आज धनश्री वर्मा ने सभी अफवाहों को पर चुप्पी तोड़ी है। इंस्टाग्राम की स्टोरी पर अपनी फीलिंग को शेयर किया है।

कमजोर नहीं हूं….

तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा है कि पिछले कुछ दिन मेरे परिवार और मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से कठिन रहे हैं। जो वास्तव में परेशान करने वाला है वह यह है कि लोग बिना फेक्ट-चेक किये मेरे खिलाफ कुछ भी लिख रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं, लोग ट्रोल करके मेरी छवि खराब कर रहे हैं।

मैंने अपना नाम और ईमानदारी बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है। मेरी खामोशी कमजोरी की निशानी नहीं है। बल्कि यह ताकत की निशानी है जबकि सोशल मीडिया पर नकारात्मकता आसानी से फैल सकती है, दूसरों को ऊपर उठाने के लिए साहस और करुणा की आवश्यकता होती है।

 Dhanashree verma First Reaction
क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा एक साथ कैमरे के सामने नजर नहीं आए हैं, जिस वजह से सोशल मीडिया पर लगातार खबरें आ रही हैं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। शनिवार को युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से धनाश्री वर्मा की सारी तस्वीरें तक डिलीट कर दी हैं।

 

हालांकि धनाश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से युजी की तस्वीरें नहीं डिलीट कीं। शनिवार से ही दोनों के तलाक की खबरों ने जोर पकड़ लिया था, लेकिन धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब धनाश्री वर्मा ने इस पर पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। अब देखना यह है कि चहल की तरफ से इस पर क्या रिएक्शन आता है।

 

यह भी पढ़ें :-

सलमान की शादी न करने पर पिता सलीम खाना ने तोड़ी चुप्पी, कहा-वो महिलाओं को कन्वर्ट…

तारक-मेहता में सोनू की किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी करतूते आई सामने, मोदी ने तोड़ी चुप्पी

शहीद सुदर्शन को दी आखिरी विदाई, 2 महीने के मासूम ने किया अंतिम संस्कार

Advertisement