कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है। आग वाले तीनों जंगलों का नाम- पैसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और और हर्स्ट है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से पैसिफिक पैलिसेड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
नई दिल्ली। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में 3 जंगलों में भीषण आग लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह आग इतनी ज्यादा भीषण है कि डेढ़ दिनों के अंदर ही 3,000 से ज्यादा एकड़ तक फैल चुकी है। इस आग की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपना घर छोड़ भागना पड़ा है।
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है। आग वाले तीनों जंगलों का नाम- पैसिफिक पैलिसेड्स, ईटन और और हर्स्ट है। बताया जा रहा है कि आग की वजह से पैसिफिक पैलिसेड्स को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। पैसिफिक पैलिसेड्स में इस आग की वजह से 1 मिनट के अंदर पांच फुटबॉल मैदान के बराबर जितनी जगह जलकर खाक हो रही है।
भीषण आग को देखते हुए लॉस एंजिलिस प्रशासन ने पूरे शहर में इमरजेंसी की घोषणा की है। बता दें कि लॉस एंजिलिस अमेरिका का सबसे ज्यादा आबादी वाला काउंटी है। यहां पर करीब एक लोग रहते हैं। जंगल में तेजी से फैल रही आग को देखते हुए यहां रहने वाले करीब 50 हजार लोगों को तुरंत घर खाली करने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ ही कैलिफोर्निया प्रशासन ने शहर के आम लोगों को आग प्रभावित इलाके में नहीं जाने की सलाह दी है।
अमेरिका को पैरों तले रौंद देगा यह मुस्लिम देश, शपथ ग्रहण से पहले ट्रंप को मिली बड़ी धमकी