Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने पर झल्लाई कांग्रेस, चार साल पहले मर चुके पूर्व राष्ट्रपति को खूब कोसा!

प्रणब मुखर्जी का मेमोरियल बनाने पर झल्लाई कांग्रेस, चार साल पहले मर चुके पूर्व राष्ट्रपति को खूब कोसा!

केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस कांग्रेस नेता दानिश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में शीश नवा कर हेडगेवार को धरती-पुत्र कहा था। अब नरेंद्र मोदी सरकार ने उसका उपहार दे दिया है।

Advertisement
Pranab Mukherjee-Rahul Gandhi
  • January 8, 2025 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में मेमोरियल बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच केंद्र सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस पार्टी भड़क उठी है। कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा है कि केंद्र सरकार का ये फैसला प्रणब मुखर्जी को उनके संघ प्रेम का उपहार है। दानिश ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय में शीश नवा कर हेडगेवार को धरती-पुत्र कहा था। अब नरेंद्र मोदी सरकार ने उसका उपहार दे दिया है।

प्रणब की बेटी गदगद हुई

वहीं, प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी केंद्र सरकार के इस फैसले पर गदगद हो गईं हैं। उन्होंने कहा है कि हम बहुत खुश हैं। हमने तो सरकार से इसकी मांग भी नहीं की थी। फिर भी सरकार ने अपनी ओर से पहल कर ऐसा फैसला लिया है।

शर्मिष्ठा ने कह दी ये बात

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,’मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी और उनकी सरकार का तहे द‍िल से शुक्रिया क‍ि उन्‍होंने मेरे बाबा (प्रणब मुखर्जी) के ल‍िए स्‍मारक बनाने का फैसला ल‍िया है। यह इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि न तो हमारी तरफ से और न ही क‍िसी और ने बाबा का मेमोर‍ियल बनाने के ल‍िए सरकार से कोई मांग की थी। प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभाव‍ित हूं।’

यह भी पढ़ें-

इस जगह बनेगा डॉ. मनमोहन सिंह का स्मारक, केंद्र सरकार ने परिवार को दिया चॉइस ऑप्शन

Advertisement