Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला मगरमच्छ का सिर, मचा हड़कंप

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला मगरमच्छ का सिर, मचा हड़कंप

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या उसका शिकार नहीं किया बल्कि उसने इसे थाईलैंड से खरीदा था। आपको बता दें कि थाईलैंड एक ऐसा देश है जहां लोग मगरमच्छ को बड़े चाव से खाते हैं।

Advertisement
Crocodile's head found at Delhi airport, commotion ensues
  • January 8, 2025 5:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली : दिल्ली एयरपोर्ट पर सोना और विदेशी मुद्रा जैसी चीजें जब्त की गई हैं, लेकिन कस्टम अधिकारी ने एक विदेशी नागरिक के पास मगरमच्छ का कटा हुआ सिर देखकर हैरान रह गए। यह कनाडाई नागरिक इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर विमान से उतरा था। अधिकारियों को शक हुआ कि इस शख्स के पास कुछ अजीबोगरीब चीज है। जब उसकी तलाशी ली गई तो सभी दंग रह गए। पता चला कि उसके सामान में मगरमच्छ का कटा हुआ सिर था।

थाईलैंड से खरीदा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स ने बताया कि उसने किसी मगरमच्छ को नहीं मारा या उसका शिकार नहीं किया बल्कि उसने इसे थाईलैंड से खरीदा था। आपको बता दें कि थाईलैंड एक ऐसा देश है जहां लोग मगरमच्छ को बड़े चाव से खाते हैं। यहां भारत में ऐसे वन्यजीव उत्पादों के साथ यात्रा करने के लिए अनुमति की आवश्यकता होती है, जिसे वह नहीं दिखा सका।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने वन विभाग को सूचित किया और मगरमच्छ के सिर की जांच शुरू कर दी गई। डिप्टी रेंज ऑफिसर राजेश टंडन के नेतृत्व में वन और वन्यजीव विभाग की टीम ने जांच में पाया कि सिर मगरमच्छ का था। वन अधिकारी ने कहा कि कस्टम विभाग को वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई करने के लिए कहा गया है क्योंकि मगरमच्छ संरक्षित प्रजाति है। आगे की लैब जांच से मगरमच्छ की प्रजाति का पता चलेगा जिसका कटा हुआ सिर लेकर कनाडाई विमान दिल्ली उतरा था। फिलहाल वन विभाग के पास मगरमच्छ का कटा हुआ सिर है।

जानवर का मिला सिर

कुछ इसी तरह का मामला पिछले साल भी सामने आया था. तब अगस्त में 32 साल की एक कनाडाई महिला को एक अज्ञात जानवर की सींगों के साथ पकड़ा गया था. उसने दावा किया था कि लद्दाख में ट्रैकिंग के दौरान उसे यह मिला था और उसने इसे घर ले जाने का फैसला किया.

कपड़े के बटन में छिपाया सोना

दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक भारतीय यात्री के पास से 29 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है. यात्री ने कपड़ों के बटन में सोना छिपाया था. आरोपी सोमवार को सऊदी अरब के जेद्दा से आया था, जिसके बाद उसे रोका गया. अधिकारियों ने ‘स्पॉट प्रोफाइलिंग’ तकनीक के जरिए ‘ग्रीन चैनल’ निकास पर यात्री को चिह्नित किया. उसके सामान की जांच करने पर संदिग्ध तस्वीरें सामने आईं.

मशीन को दिया धोखा

यात्री किसी भी तरह की आवाज हुए बिना डीएफएमडी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) को पार कर गया था, लेकिन उसके सामान की सही से जांच करने पर चांदी की परत चढ़े हुए 201 छल्ले बरामद किए गए. ये छल्ले सोने के लग रहे थे और इन्हें बहुत ही चतुराई से कपड़ों के धातु बटनों के रूप में छिपाया गया था. विभाग ने बताया कि धातु के रूप में छिपाए गए छल्लों में 24 कैरट का सोना है और इनका कुल वजन 379 ग्राम है, जिसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है.

 

यह भी पढ़ें :-

मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं मिला, तो टेंशन न लें, जानें कहां चूके आप

Advertisement