Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत तो शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, गुस्साए सीओ ने कहा-रख लो डेड बॉडी को घर पर…

पुलिस हिरासत में युवक की हुई मौत तो शव लेकर धरने पर बैठे परिजन, गुस्साए सीओ ने कहा-रख लो डेड बॉडी को घर पर…

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मौत के मामले में चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। दरअसल पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई।

Advertisement
police custody
  • January 8, 2025 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक की मौत के मामले में चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। दरअसल पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मृतक का अंतिम संस्कार कराने पहुंचे तो उनकी परिजनों से तीखी बहस हो गई। परिवार वालों से मिलने आए सीओ भी अपना आपा खो बैठे और मृतक के परिवार को ही धमकाने लगे। बताया जा रहा है कि इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

युवक की मौत पर बवाल

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के निघासन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां पर पुलिस ने शराब बनाने के आरोप में बीते दिन एक युवक सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोगों में रामचंद्र भी शामिल था। थाने ले जाते समय रामचंद्र की हालत बिगड़ गई जिसके बाद पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई। उसे रास्ते में ही सीएचसी पर उतार दिया गया और बाकी तीन आरोपियों को पुलिस मझगईं थाने लेकर चली गई। जैसे ही युवक के परिजनों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने गुस्से में हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजनों युवक के शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे।

अंतिम संस्कार करने से किया मना

बताया जा रहा है कि रामचंद्र की मौत की खबर सुनते ही परिजन निघासन सीएचसी पहुंच गए और वहीं बैठकर प्रदर्शन करने लगे। मृतक के परिजनों को मौके पर पहुंची पुलिस ने खदेड़ा और शव को जबरन जबरदस्ती एंबुलेंस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर चले गए। इसके अगले दिन जब युवक का शव उसके गांव पहुंचा तो गुस्साए परिजनों ने प्रदर्शन करके दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई करने के का मांग की। युवक के परिजनों ने कहा कि पुलिसवालों ने ही रामचंद्र को मारा है और उसे रास्ते में छोड़ दिया। फिर मौत के बाद जबरदस्ती शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर लाठी चलवा दी।

परिजनों पर बरसे सीओ

जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर धौरहरा क्षेत्र के सीओ पीपी सिंह ने मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें समझाने की कोशिश की। परंतु युवक के परिजन अपनी जिद पर अड़े रहे। परिजनों के ऐसे व्यवहार से सीओ उखड़ गए और उन्होंने धमकी देकर कहा कि- ‘ना मझगईं थाना सस्पेंड होगा, ना निघासन थाना सस्पेंड होगा, ना कोई मुआवजा देंगे, जितने दिन रखना है रख लो डेड बॉडी को घर पर, चार दिन-पांच दिन.. जीतने दिन मन हो। इतना कहने के बाद सीओ अपने दल बल के साथ वहां से चले गए। इस घटना का वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

एसपी ने क्या कहा?

बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम का कहना है कि- उन्हें सूचना मिली थी कि 4 लोगों द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही है। इनमें से एक शख्स थाना मझगईं पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग का वांछित था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंती और पुलिस को आता देखकर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रामचंद्र उर्फ लालता भागने लगा, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर बेहोश हो गया। वहीं पुलिस की टीम द्वारा पकड़े गए बाकी के 3 अभियुक्तों एवं रामचंद्र को सीएससी निघासन ले जाया गया, जहां रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Also Read…

किसे कहते हैं रेटिनॉल? स्किन पर क्या पड़ता है इसका प्रभाव, जानें फायदे

Advertisement