अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल ईस्ट को खुली चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने हमास को वार्निंग दी है कि अगर उनकी शपथ से पहले हमास ने अमेरिकी बंधकों को रिहा नहीं किया तो ट्रंप उनके लिए मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी दरवाजे खोल देंगे।
नई दिल्ली। मिडिल ईस्ट में यूद्ध जारी है। इजरायल-हमास एक दूसरे के खून के प्यासे बने हैं। अमेरिकी चुनावों के नतीजे आते ही पूरी दुनिया को उम्मीद है कि ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद इजरायल-हमास युद्द में बड़ा एक्शन ले सकते हैं। इस बीच अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति बनने से पहले ही पूरे मिडिल ईस्ट को खुली चेतावनी दे दी है। ट्रंप ने हमास को वार्निंग दी है कि अगर उनकी शपथ से पहले हमास ने अमेरिकी बंधकों को रिहा नहीं किया तो ट्रंप उनके लिए मिडिल ईस्ट में नर्क के सभी दरवाजे खोल देंगे।
बता दें कि मार-ए-लागो रिसॉर्ट में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कनाडा से लेकर मैक्सिको, ग्रीनलैंड से लेकर पनामा तक सभी मुद्दों पर खुलकर बात की। ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर प्रतिबंध की बात दोहराई तो उन्होंने इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने वाले हमास को भी कड़ी चेतावनी दी। बता दें कि हमास ने सात अक्टूबर 2023 को 100 लोगों को बंधक बनाया था। इस बंधकों में कुछ अमेरिकी भी थे।
सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के भविष्य पर सवाल का ट्रंप ने साफ जवाब नहीं दिया। पेंटागन के अनुसार, ISIS को नियंत्रित करने के मिशन के तहत लगभग 2,000 अमेरिकी कर्मी अभी भी सीरिया में हैं। 2014 से, अमेरिकी सैनिकों ने कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) का समर्थन किया है। इस दौरान ट्रंप ने पनामा नहर और ग्रीनलैंड पर सैन्य कार्रवाई से इनकार किया। उन्होंने कहा कि पनामा नहर पर उनके साथ अभी भी चर्चा चल रही है।
ये भी पढ़ेंः- भारत ने शेख हसीना के लिए उठाया बड़ा कदम, बिलबिला उठे पासपोर्ट रद्द करने वाले यूनुस
महिला के शरीर पर टिप्पणी करना यौन उत्पीड़न के बराबर, केरल हाई कोर्ट ने कहा सम्मान से समझौता नहीं