आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर लिखा हुआ है मोदी का राजमहल दिखाओ। जनता देखना चाहती है।
नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी बवाल शुरू हो गया है। आतिशी के बंगले को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने सडकों पर संग्राम मचा दिया है। राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मंत्री सौरभ भारद्वाज दिल्ली सीएम आवास के पास धरने पर बैठ गए, वो मीडिया वालों के साथ शीश महल के अंदर जाने पर अड़े हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया, इसके बाद दोनों नेताओं ने पीएम आवास की तरफ कूच किया हालांक पुलिस ने उन्हें वहां भी रोक लिया है।
इधर आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के आवास को लेकर नया पोस्टर जारी किया है। आम आदमी पार्टी के पोस्टर पर लिखा हुआ है मोदी का राजमहल दिखाओ। जनता देखना चाहती है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि BJP अभी तक हर रोज नए फोटो और वीडियो के साथ CM आवास को लेकर अफ़वाह फैला रही थी कि यहां स्विमिंग पूल और मिनी बार है। आज जब हम इसे मीडिया को दिखाने के लिए ये गए तो इन्होंने यहां भारी-भरकम सुरक्षा तैनात कर दी। अब BJP को अपने झूठ और नौटंकी के उजागर होने का डर है इसलिए वह पुलिस के पीछे छिपने की नाकाम कोशिश कर रही है।
जनता को दिखाया जाए, मोदी का राजमहल‼️ pic.twitter.com/xnckg77IaF
— AAP (@AamAadmiParty) January 8, 2025
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पीएम आवास भी तो आम लोगों के टैक्स से बना हुआ है तो वहां कोई क्यों नहीं जा सकता? सीएम आवास की तरह पीएम आवास को भी श्मशान बना दो न। दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों आवास बनाए गए थे, यह व्यक्तिगत नहीं है। दोनों आवास करदाताओं के पैसे का उपयोग करके बनाए गए हैं इसलिए हमें लगता है कि बीजेपी को पीएम आवास में भी मीडिया की मौजूदगी से कोई दिक्कत नहीं होगी।
पीएम आवास को श्मशान बना देंगे! संजय सिंह-सौरव भारद्वाज ने PM मोदी के घर की तरफ किया कूच
मक्का-मदीना पर टूटा खुदा का कहर, कुदरत ने मचाई ऐसी तबाही अल्लाह अल्लाह पुकार रहे मुस्लिम