बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो कि जल्द ही शाहरुख़ खान के पड़ोसी बनने वाले है. बता दें ये कपल ओर कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह है.
मुंबई: बॉलीवुड का एक मशहूर कपल अपने नए घर को लेकर काफी चर्चा में हैं, जो कि जल्द ही शाहरुख़ खान के पड़ोसी बनने वाले है. बता दें ये कपल ओर कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह है. वहीं इन दिनों वे दोनों पेरेंटहुड एंजॉय कर रहे हैं और वे दोनों अपने हैप्पी स्पेस में हैं। सितंबर के महीने में दीपिका और रणवीर ने बेटी को जन्म दिया था और उन्होंने अपनी बेटी का नाम दुआ रखा। बता दें दीपिका फिलहाल मैटरनिटी लीव पर हैं। हालांकि रणवीर सिंह ने काम की शुरुआत कर दी है। इसी बीच दोनों के अपने नए घर में शिफ्ट होने को लेकर खबरें चर्चा में बने हुए हैं.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का नया घर शाहरुख खान के घर मन्नत के पास है। दीपिका रणवीर के इस घर की कीमत तकरीबन 100 करोड़ रुपये है और ये घर 11,266 स्क्वायर फीट में बनाया गया है। इस बिल्डिंग में 16-19 फ्लोर हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखाया गया कि उनके घर का कंस्ट्रक्शन का काम लगभग पूरा हो गया है।
View this post on Instagram
दीपिका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म सिंघम अगेन में देखा गया था। इस फिल्म में उन्होंने शक्ति शेट्टी का रोल प्ले किया था। दीपिका इस फिल्म की शूटिंग के दौरान प्रेग्नेंट थीं। सिंघम अगेन से पहले वो फिल्म कल्कि में नजर आई थीं. वहीं रणवीर सिंह भी फिल्म सिंघम में नजर आए थे, जिससे उन्होंने सिंबा का रोल निभाया था। रणवीर को सिंघम से पहले फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में देखा गया था और अभी वो धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त है.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर से चोरी हुआ हीरों का हार, लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर