केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर के पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान एक हाथी के बेकाबू होने से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। मंदिर उत्सव में आए लोगों के अनुसार उत्सव के दौरान पांच हाथी लाइन में खड़े थे और उनके सामने भारी भीड़ जमा थी।
नई दिल्ली: केरल के मलप्पुरम जिले में तिरुर के पुदियांगडी मंदिर उत्सव के दौरान एक हाथी के बेकाबू होने से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। बता दें मंगलवार रात करीब 12:30 बजे उत्सव के अंतिम दिन यह घटना घटी, जब भीड़ के बीच खड़े एक हाथी ने अचानक से गुस्से में एक शख्स को हवा में उठा लिया। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई, जिस कारण 17 लोग घायल हुए गए हैं. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मंदिर उत्सव में आए लोगों के अनुसार उत्सव के दौरान पांच हाथी लाइन में खड़े थे और उनके सामने भारी भीड़ जमा थी। अचानक श्रीकुट्टन नाम का हाथी बेकाबू हो गया और भीड़ की ओर हमला कर दिया। वीडियो फुटेज में देखा गया कि हाथी ने एक शख्स को अपनी सूंड से पकड़ लिया, उसे हवा में लहराया और जमीन पर पटक दिया। यह दृश्य देख लोग डर गए, जिससे वहां भगदड़ मच गई।
हाथी के हमले और भगदड़ में घायल हुए 17 लोगों में से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है, जिसका इलाज कोट्टक्कल के एमआईएमएस अस्पताल में चल रहा है। अधिकांश घायल भगदड़ के दौरान चोटिल हुए। हालांकि घटना के बाद महावत ने रात 2:15 बजे तक हाथी को काबू में किया, जिससे और अधिक नुकसान होने से बच गया।
हाथी के हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें हादसे के खौफनाक दृश्य कैद हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे हाथी ने अचानक आक्रामक होकर भीड़ पर हमला किया और भगदड़ मचा दी। इसके साथ ही इस घटना ने मंदिर उत्सवों के दौरान जानवरों के उपयोग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि भीड़भाड़ और शोर-शराबे के कारण हाथी बेकाबू हो सकते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं होती हैं।
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर से चोरी हुआ हीरों का हार, लाखों रुपए लेकर फरार हुआ चोर