Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हमने मांग भी नहीं की थी… प्रणब मुखर्जी का मेमरियल बनने पर गदगद हुईं बेटी शर्मिष्ठा, PM को बोला थैंक यू! 

हमने मांग भी नहीं की थी… प्रणब मुखर्जी का मेमरियल बनने पर गदगद हुईं बेटी शर्मिष्ठा, PM को बोला थैंक यू! 

प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।

Advertisement
  • January 8, 2025 3:00 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में मेमोरियल बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मेमोरियल के लिए हरी झंडी दे दी है। इस बीच प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी केंद्र सरकार के इस फैसले पर गदगद हो गईं हैं। उन्होंने कहा है कि हम बहुत खुश हैं। हमने तो सरकार से इसकी मांग भी नहीं की थी। फिर भी सरकार ने अपनी ओर से पहल कर ऐसा फैसला लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी से मिलीं

प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने इसके लिए पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है।

शर्मिष्ठा ने कही ये बात

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है,’मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी और उनकी सरकार का तहे द‍िल से शुक्रिया क‍ि उन्‍होंने मेरे बाबा (प्रणब मुखर्जी) के ल‍िए स्‍मारक बनाने का फैसला ल‍िया है। यह इसल‍िए भी खास है क्‍योंक‍ि न तो हमारी तरफ से और न ही क‍िसी और ने बाबा का मेमोर‍ियल बनाने के ल‍िए सरकार से कोई मांग की थी। प्रधानमंत्री के इस दयालु भाव से मैं बहुत प्रभाव‍ित हूं।’

Advertisement