किसान आत्महत्या: दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दी

दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय भेज दी गई है. बस्सी ने मीडिया को बताया, "हमने इस घटना पर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है." उन्होंने कहा कि इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी.

Advertisement
किसान आत्महत्या: दिल्ली पुलिस ने रिपोर्ट दी

Admin

  • April 23, 2015 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस आयुक्त बीएस बस्सी ने गुरुवार को कहा कि बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) की रैली में किसान द्वारा आत्महत्या करने के मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय भेज दी गई है. बस्सी ने मीडिया को बताया, “हमने इस घटना पर रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है.” उन्होंने कहा कि इस संबंध में बुधवार को प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई थी.

दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर बुधवार को गजेंद्र सिंह नाम के एक एक किसान ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली थी. वह राजस्थान के दौसा का निवासी था. किसान को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Tags

Advertisement