मनीष सिसोदिया का भी CBI पर निशाना, बताया केंद्र का गुलाम

दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के छापेमारी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से पूछताछ पर दिल्ली की राजनीति में गर्मा गर्मी बढ़ गई है. छापेमारी को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस रखी.

Advertisement
मनीष सिसोदिया का भी  CBI पर निशाना,  बताया केंद्र का गुलाम

Admin

  • December 16, 2015 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली सचिवालय पर केंद्रीय जांच ब्यूरो के छापेमारी और दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार से पूछताछ पर दिल्ली की राजनीति में गर्मा गर्मी बढ़ गई है. छापेमारी को लेकर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को प्रेस कॉन्फेंस रखी. 
 
पीसी में सिसोदिया ने सीबीआई को केंद्र का गुलाम बताया है और कहा कि छापेमारी के बहाने केंद्र सरकार उनकी पार्टी पर निशाना साध रही है. सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि अगर केंद्र सरकार का मामले से कुछ लेना देना नहीं है तो दिल्ली सरकार से जुड़ी फाइलें और रजिस्टर क्यों जब्त किए गए हैं.
 
बीच में ही छोड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस
 
सिसोदिया केंद्र सरकार और सीबाआई के विरोध कर अपनी बात कह रहे थे लेकिन जब उनसे एक सवाल किया गया तो उन्होंने पीसी बीच में ही छोड़ दी. जानकारी के अनुसार जब उनसे ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा साझा की गई जानकारी के बारे में पूछा गया तो वह बिना जवाब दिए पीसी बीच में ही छोड़कर चले गए.
 
बता दें कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल ने इसी साल दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के भष्ट्राचार में लिप्त होने की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल को  पत्र लिखा था. 

Tags

Advertisement