नरेंद्र मोदी. केंद्रीय जांच ब्यूरो के दिल्ली सचिवालय में छापेमारी को लेकर आम आदमी पार्टी ने विरोध तेज कर दिया है. पार्टी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है साथ ही नारेबाजी भी कर रही है. आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान विरोध में लोकसभा के अंदर नारेबाजी कर रहे थे ऐसे में वह नारेबाजी करते हुए पीएम मोदी के पास पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार मान नारेबाजी इतनी तेज कर रहे थे कि उनका गला सूख गया, ऐसे में पीएम मोदी ने अपनी पानी की बॉटल मान को थमा दी. मान पानी पीने के बाद फिर मोदी सरकारे के खिलाफ अपनी नारेबाजी में लग गए.
केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने मान के व्यवहार को अनैतिक करार देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह पीएम के सामने खड़े होकर नारेबाजी नहीं करनी चाहिए थी.