Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंदिर ढूंढकर रहूंगी, जिसको जो करना हो कर ले.., मुस्लिम धर्मगुरू से भिड़ गई कानपुर की दबंग मेयर

मंदिर ढूंढकर रहूंगी, जिसको जो करना हो कर ले.., मुस्लिम धर्मगुरू से भिड़ गई कानपुर की दबंग मेयर

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए ज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं जो भी काम करती हूं, सोच-समझकर करती हूं। पूजा एक्ट के तहत आजादी से पहले जो मंदिर थे, वे उसी स्थिति में रहेंगे। अब मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी।

Advertisement
Kanpur Mayor on temples
  • January 5, 2025 8:42 am Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

लखनऊ। कानपुर के मुस्लिम इलाकों में बंद मंदिरों को खोलने को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन देकर मेयर पर शहर का सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है। मेयर प्रमिला पांडे ने मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा लगाए गए सौहार्द बिगाड़ने के आरोपों का खुलकर विरोध किया और कहा कि अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी और जिन लोगों ने मंदिरों पर कब्जा किया है उन्हें जेल भेजा जाएगा। मैं अपना पत्र मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर को भेज रही हूं। अब वही बताएंगे कि मंदिरों को कैसे खाली कराया जाएगा। मैं किसी भी कीमत पर मंदिर ढूंढ कर लाऊंगी, जिसे जो करना है वो करे।

ज्ञापन में लिखा गया कि मेयर साहिबा की नीयत पर कोई सवाल नहीं उठाया गया है। वे सभी धर्मों की मेयर हैं। 1991 के एक्ट में साफ है कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए। बाबरी मस्जिद फैसले में भी यही कहा गया था कि यथास्थिति बरकरार रखी जाए।

मेयर ने क्या कहा 

मेयर प्रमिला पांडेय ने कहा- मुस्लिम धर्मगुरुओं द्वारा दिए गए ज्ञापन से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मैं जो भी काम करती हूं, सोच-समझकर करती हूं। पूजा एक्ट के तहत आजादी से पहले जो मंदिर थे, वे उसी स्थिति में रहेंगे। अब मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी। मैंने नगर निगम में मौजूद पंचशाला में पंजीकृत 125 मंदिरों को हटवाया है। कोई एक्ट यह नहीं कहता कि मैं किसी के धर्म से खिलवाड़ करूं। लेकिन कुछ लोग कह रहे हैं कि मैं सौहार्द बिगाड़ना चाहती हूं, मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि मेरे एक भगवान का हाथ काट दिया गया, किसी का गला काट दिया गया। यहां तक ​​कि शिव का अरघा भी हटा दिया गया। यह किस कानून के तहत है। अब मैं उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी जिन्होंने मेरे मंदिर तोड़े हैं और उन्हें जेल भी भेजूंगाी।

उन्होंने कहा, “लुधौरा में हाल ही में खुले मंदिर में किस तरह से मूर्तियां तोड़ी गईं, यह सबने देखा है। हमारे मंदिरों में मूर्तियां किसने तोड़ी? हमारी मूर्तियां बनी रहतीं, वो भी बने रहते। शिवालय में 7 मुस्लिम रहते हैं। मैं अब केस दर्ज करूंगी। मैंने जो मंदिर पाया है, उसमें कभी अष्टधातु की मूर्तियां थीं, उनकी कीमत करोड़ों में थी।

ये भी पढ़ेंः- “बाबा का बुलडोजर” पहुंचा छत्तीसगढ़, पत्रकार को मारकर गाड़ने वाले आरोपी ठेकेदार का गिराया घर

STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात

Advertisement