Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारत के जश्न से डरे सैम कोंस्टास, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने किया खुलासा, भारतीय टीम का उत्साह डराने वाला था

भारत के जश्न से डरे सैम कोंस्टास, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने किया खुलासा, भारतीय टीम का उत्साह डराने वाला था

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल में उस्मान ख्वाजा का विकेट हासिल करने के बाद टीम इंडिया के जश्न के तरीके को काफी डराने वाला बताया है, जिसमें पूरी भारतीय टीम ने उनके दूसरे ओपनिंग बल्लेबाज सैम कोंस्टास को घेर लिया था।

Advertisement
Jasprit Bumrah
  • January 4, 2025 11:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट मैच के पहले दो दिनों में दर्शकों को जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है। भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 185 रन बनाकर आउट हुई, जबकि ऑस्ट्रेलिया भी 181 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन के खेल के समाप्ति तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे।

जानें क्या हुआ था

इस मैच के पहले दिन की आखिरी गेंद पर हुई घटना ने क्रिकेट जगत में एक नई चर्चा का जन्म दिया। दरअसल, पहले दिन की आखिरी गेंद से पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास ने भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह से कुछ कहा, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का विकेट लिया और भारतीय टीम ने जिस तरह से जश्न मनाया, वह चौंकाने वाला था। अब इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का बयान सामने आया है।

भारतीय टीम का जश्न काफी डरावना था

एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जब सैम कोंस्टास ड्रेसिंग रूम में आए, तो मैंने उनसे बात की और पूछा कि क्या वह ठीक हैं। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम का जश्न काफी डरावना था, खासकर नॉन-स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के चारों ओर इकट्ठा होना। उन्होंने कहा कि हम अपनी टीम के खिलाड़ियों की मानसिक स्थिति का ख्याल रखते हैं ताकि वे मैदान पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

मैकडोनाल्ड ने जताई नाराजगी

आईसीसी द्वारा इस मामले में कोई कार्रवाई न किए जाने पर मैकडोनाल्ड ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आईसीसी द्वारा कोई सजा न दिए जाने से यह साफ होता है कि यह जश्न स्वीकार्य था और भविष्य में इस तरह के मामलों पर एक सीमा तय की गई है। गौरतलब है कि दूसरे दिन कोंस्टास ने 23 रन बनाने के बाद मोहम्मद सिराज की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया।

Read Also: सिडनी में 288 रनों के टारगेट का पीछा कर चुकी है यह टीम, भारत को बनाने होंगे इतने रन

Tags

ind vs aus
Advertisement