Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Ryan Rickelton ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां, रिकल्टन ने 259 रन बनाकर रचा इतिहास

Ryan Rickelton ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की उड़ा दी धज्जियां, रिकल्टन ने 259 रन बनाकर रचा इतिहास

SA vs PAK Capetown Test: रिकल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली है. उन्होंने केपटाउन टेस्ट में 259 रन बनाए.

Advertisement
Ryan Rickelton
  • January 4, 2025 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रयान रिकल्टन ने पाकिस्तान के खिलाफ केपटाउन में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया। रिकल्टन ने शानदार दोहरा शतक बनाकर पाकिस्तान के गेंदबाजों को पूरी तरह से परेशान कर दिया। उन्होंने 259 रन बनाए, जिसमें 29 चौके और 3 छक्के शामिल थे। रिकल्टन की इस शानदार पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 600 रन का आंकड़ा पार किया। रिकल्टन के अलावा टेम्बा बावुमा और काइल वेरेन ने भी शतक बनाकर टीम की ओर से शानदार योगदान दिया।

पहली पारी में बनाये 615 रन

दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी में 615 रन बनाकर ऑल आउट होने तक स्कोर को काफी मजबूत किया। इस पारी में रिकल्टन ने टीम के लिए ओपनिंग की थी और उन्होंने 343 गेंदों में 259 रन बनाकर गेंदबाजों को कड़ी चुनौती दी। बावुमा ने भी 106 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के लगाए।

पाकिस्तान ने महज 20 रन तीन विकेट गवाए

काइल वेरेन ने भी शतक जड़ा, उन्होंने 147 गेंदों में 100 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल थे। मार्को जानसेन ने भी अर्धशतक बनाकर टीम का स्कोर और भी मजबूत किया। उन्होंने 54 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के थे। केशव महाराज ने भी 35 गेंदों में 40 रन बनाकर अपनी पारी का योगदान दिया, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पाकिस्तान के लिए इस पारी की शुरुआत काफी खराब रही। उन्होंने महज 20 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए। कप्तान शान मसूद 2 रन बनाकर आउट हो गए, कामरान गुलाम 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे और सउद शकील भी खाता तक नहीं खोल सके।

Read Also: हम विदेशी टीमों जैसे रोते नहीं , सुनील गावस्कर ने पिच को लेकर खड़े किए सवाल, जानें पूरा मामला

Tags

pak vs sa
Advertisement