Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कब्र जाने पर लगी रोक, BJP विधायक ने मुसलमानों को ललकारा, 800 साल पुराना खुला इतिहास!

कब्र जाने पर लगी रोक, BJP विधायक ने मुसलमानों को ललकारा, 800 साल पुराना खुला इतिहास!

राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं। हालांकि तेलंगाना के गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि श्रद्धालुओं को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाए.

Advertisement
graves Ban on visiting BJP MLA challenges Muslims 800 years old history exposed mla raja singh tells ayyappa devotees mosques during sabarimala pilgrimage
  • January 4, 2025 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली: राजा सिंह ने केरल के सबरीमाला मंदिर जाने वाले अयप्पा भक्तों से अपील की है. वहीं उन्होंने कहा कि वे अपनी तीर्थयात्रा के दौरान किसी भी मस्जिद में न जाएं। हालांकि तेलंगाना के गोशामहल से विधायक सिंह ने कहा कि यह एक साजिश है कि श्रद्धालुओं को मस्जिद में जाने के लिए मजबूर किया जाए. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं को ‘अयप्पा दीक्षा’ के नियमों का सख्ती से पालन करना चाहिए और अगर वे वावर मस्जिद जाएंगे तो वे अशुद्ध हो जाएंगे.

योद्धा वावर के बीच मित्रता थी

इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्रियों रेवंत रेड्डी और एन चंद्रबाबू नायडू को भी पत्र लिखकर केरल सरकार से भक्तों के लिए आश्रय स्थल बनाने के लिए 10 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। ऐसा माना जाता है कि भगवान अयप्पा और मुस्लिम योद्धा वावर के बीच मित्रता थी। अयप्पा भक्त इस दोस्ती का जश्न मनाने और अपना सम्मान दिखाने के लिए वावर मस्जिद जाते हैं। ये परंपरा सालों से चली आ रही है.

हाथ नहीं जोड़ना चाहिए

वावर मस्जिद केरल के एरुमेली में स्थित है। वावर मस्जिद केरल के एरुमेली में स्थित है। अयप्पा भक्तों का मानना ​​है कि वावर मस्जिद का दौरा उनकी सबरीमाला तीर्थयात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह पहली बार नहीं है कि बीजेपी विधायक राजा सिंह ने यह मुद्दा उठाया है. वह पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं. वहीं उन्होंने दो महीने पहले ही कहा था कि सबरीमाला जाने वाले अयप्पा भक्तों को तीर्थयात्रा के दौरान वावर मस्जिद या हजरत ववरस्वामी दरगाह नहीं जाना चाहिए। राजा सिंह ने कहा था कि अयप्पा भक्तों को समझना चाहिए कि हिंदू धर्म स्पष्ट रूप से सिखाता है कि हिंदुओं को कब्रों के सामने झुकना या हाथ नहीं जोड़ना चाहिए।

रामायण काल ​​से जुड़ा हुआ है

वहीं सबरीमाला मंदिर का इतिहास करीब 800 साल पुराना है. कहा जाता है कि सबरीमाला मंदिर का इतिहास रामायण काल ​​से जुड़ा हुआ है. रामायण की कहानियों में, शबरी के प्रति सम्मान और श्रद्धा के साथ भगवान राम ने झूठे फल खाए थे। बाद में सबरीमाला मंदिर का नाम उसी शबरी के नाम पर रखा गया।

 

ये भी पढ़ें: जियाउर्रहमान की ढ़ीली हुई पतलून, चोरी करने का लगा जुर्माना, सांसद की बढ़ी मुश्किलें

Advertisement