Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मॉडल बता कर मांगी प्राइवेट फोटो, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे, लड़कियों ने दी अपनी …

मॉडल बता कर मांगी प्राइवेट फोटो, ब्लैकमेल कर ऐंठे पैसे, लड़कियों ने दी अपनी …

आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती करता था. लड़कियों का भरोसा जीतने के बाद वह उनसे प्राइवेट फोटो और वीडियो मांगता था. जैसे ही लड़कियां अपनी प्राइवेट फोटो भेजतीं तो आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे मांगता था. जानें पूरा मामला...

Advertisement
Delhi Crime
  • January 4, 2025 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 days ago

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के पश्चिमी जिला पुलिस की साइबर टीम ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो खुद को अमेरिकी मॉडल बताकर महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था और उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठता था. पुलिस के मुताबिक तुषार बिष्ट नाम के आरोपी ने वर्चुअल इंटरनेशनल मोबाइल नंबर और फर्जी आईडी का इस्तेमाल कर बम्बल, शेयरचैट और दूसरे चैटिंग ऐप पर फर्जी प्रोफाइल बना रखा था .

 

पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को अमेरिका की मॉडल बताकर 18 से 30 साल की लड़कियों से दोस्ती करता था. लड़कियों का भरोसा जीतने के बाद वह उनसे प्राइवेट फोटो और वीडियो मांगता था. जैसे ही लड़कियां अपनी प्राइवेट फोटो भेजतीं तो आरोपी उन्हें ब्लैकमेल कर पैसे मांगता था. अगर कोई लड़की पैसे देने से मना करती तो वह धमकी देता था कि वह उनकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा या किसी को बेच देगा.

 

पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

गिरफ्तारी के बाद जब तुषार से पूछताछ की गई तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पूछताछ में तुषार ने बताया कि उसने बम्बल पर 500 और शेयरचैट व व्हाट्सएप पर करीब 200 लड़कियों से संपर्क किया। उसके मोबाइल में कई महिलाओं की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मिले हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने 13 दिसंबर 2024 को साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

निजी तस्वीरों को किया शेयर

छात्रा ने बताया कि जनवरी 2024 में उसकी दोस्ती बम्बल ऐप पर एक शख्स से हुई थी। आरोपी ने खुद को यूएस बेस्ड मॉडल बताया था। दोस्ती के बाद दोनों की शेयरचैट और व्हाट्सएप पर बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे आरोपी ने छात्रा से उसकी निजी तस्वीरें और वीडियो मांग लिए। इसके बाद आरोपी ने छात्रा को उसका वीडियो भेजकर ब्लैकमेल किया और पैसे मांगे।

पैसे की भूख बढ़ती गई

दबाव में छात्रा ने कुछ रकम दे दी, लेकिन आरोपी की मांग बढ़ती चली गई। परेशान होकर छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी की पहचान तुषार बिष्ट के रूप में की। वह दिल्ली के शकरपुर का रहने वाला है। उसके पास से एक मोबाइल, 13 क्रेडिट कार्ड और कई लड़कियों का डेटा बरामद हुआ है। तुषार ने बीबीए किया है और नोएडा की एक कंपनी में काम करता था। जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें :-

पत्थर मारा…दांत से काटा, दरभंगा में आरोपी की गिरफ्तारी पर दबंगों का हमला

Advertisement