Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात

STF के खिलाफ आग उगल रहे आशीष पटेल को योगी ने बुलाया, बंद कमरे में समझा दी ये बात

सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने मंत्री आशीष से पूरे मामले की जानकारी ली है।

Advertisement
Ashish Patel
  • January 4, 2025 12:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

लखनऊ। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने सीएम योगी से मुलाकात की है। दोनों के बीच करीब आधे घंटे बात हुई है। शुक्रवार शाम को सीएम योगी जब गोरखपुर से लौटे तो उनसे मिलने मंत्री आशीष पटेल सीएम आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने मंत्री आशीष से पूरे मामले की जानकारी ली है। उन्हें उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। साथ ही उलूल-जुलूल बयानबाजी न करने की भी सलाह दी है।

क्या है मामला

मालूम हो कि पिछले कई दिनों से पॉलीटेक्निक संस्थाओं में विभागाध्यक्ष के पद पर पदोन्नति का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दो दिन पहले अपना दल(एस) की अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति आशीष ने हमला बोलते हुए कहा था कि हम साजिशों से डरने वाले नहीं हैं। मेरे खिलाफ षडयंत्र करने वालों में हिम्मत है तो मेरे पैर के बदले सीने में गोली मार दें। उन्होंने कहा कि किसी कार्यकर्ता के साथ हम साजिश बर्दाश्त नहीं करेंगे। मुंहतोड़ जवाब देंगे।

निर्ल्लज है आशीष

दरअसल आशीष पटेल और उनकी साली सपा विधायक पल्लवी पटेल के बीच जुबानी जंग चल रहा है। पल्लवी ने आशीष के बयान कि STF गोली मार दे पर शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा था कि हर अपराधी को एसटीएफ से डरना चाहिए। आशीष पटेल द्वारा धरना मास्टर बोलने पर पल्लवी ने कहा कि जिन लोगों को मुफ्त में बड़ा पद दे दिया जाता है, वो धरने का ऐसे उपहास करने लगते हैं। मेरे पिता सोने लाल की तस्वीर के नीचे ये बैठकर राजनीति करते हैं। आशीष ने तो निर्ल्लजता की सारी सीमाएं लांघ दी है।

 

महाकुंभ में मुसलमानों का होगा धर्म परिवर्तन, मौलाना के दावे से यूपी में हड़कंप, रोते हुए पहुंचा योगी के पास!

हज में अकेली जवान खातून को देखकर पटाने लगते हैं हाजी, मौलाना बोला मर्दों में ठरक अल्लाह की देन

Advertisement