Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • फर्जी वोटरों से केजरीवाल को इश्क़! दिल्ली में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, भिड़े AAP-BJP

फर्जी वोटरों से केजरीवाल को इश्क़! दिल्ली में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, भिड़े AAP-BJP

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके हैं। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल को महाठग बताया है।

Advertisement
Delhi Election
  • January 4, 2025 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी में पोस्टर वॉर शुरू हो चुके हैं। बीजेपी ने पोस्टर जारी कर केजरीवाल को महाठग बताया है। साथ ही लिखा है कि इन्हें फर्जी वोटरों से इश्क़ है। एक अन्य पोस्टर में बीजेपी में लिखा है कि आप दा को नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे। पोस्टर में दिखाया जाता है कि कमल का सपोर्टर केजरीवाल पर झाड़ू चला रहा है।

बीजेपी का हमला

बीजेपी बैक टू बैक पोस्टर से आम आदमी पार्टी पर हमला कर रही है। एक पोस्टर में बताया है कि दिल्ली पर आपदा आई हुई है। इस आपदा ने दिल्ली के लोगों को आयुष्मान भारत योजना से वंचित रखा, यमुना को गंदा किया, शिक्षा व्यवस्था को नुकसान पहुँचाया, शराब में करोड़ो का घोटाला किया। वहीं आम आदमी पार्टी भी इसमें पीछे नहीं हट रही। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की तस्वीर शेयर कर उन्हें GOAT यानी सर्वकालिक महान बता दिया है।

आप का पलटवार

आम आदमी पार्टी ने अपने पोस्टर में अरविंद केजरीवाल को अब तक का सबसे महान नेता बताया है। पोस्टर में दिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों का जिक्र किया गया है। वहीं एक अन्य पोस्टर में आम आदमी पार्टी ने बताया है कि कैसे भाजपा के 10 साल से बेहतर AAP के 10 साल रहे हैं। पोस्टर में पीएम मोदी कह रहे हैं कि हमने 3 कॉलेज का शिल्यान्यास किया है तो आप ने बिना प्रचार किए अस्पताल और कॉलेज बना दिए।

 

महिलाओं को मिलेंगे 3000, हेल्थ इंश्योरेंस, राशन.., दिल्ली वालों के लिए कांग्रेस के गारंटी पत्र में बहुत कुछ

महाकुंभ में मुसलमानों का होगा धर्म परिवर्तन, मौलाना के दावे से यूपी में हड़कंप, रोते हुए पहुंचा योगी के पास!

Advertisement