Advertisement
  • होम
  • खेल
  • भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें, सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। बुमराह की चोट के बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली है।

Advertisement
Problems increased for Indian team, Jasprit Bumrah got injured during Sydney test match
  • January 4, 2025 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। मैच के दूसरे दिन लंच के बाद गेंदबाजी करते हुए उन्हें चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। बुमराह को स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है और उनकी फिटनेस को लेकर टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है।

कोहली ने संभाली कप्तानी

बुमराह की चोट के बाद विराट कोहली ने टीम की कप्तानी संभाली है। वहीं अब बुमराह की चोट कितनी गंभीर है ये स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। अगर वह इस मुकाबले के लिए फिट नहीं होते, तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मैच के दूसरे दिन लंच के बाद जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की, लेकिन उनकी गति सामान्य से कम दिखाई दी। उन्होंने केवल एक ओवर फेंका, जिसकी रफ्तार 125 किमी प्रति घंटे थी। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। इससे पहले, बुमराह ने सीरीज में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। बता दें पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में उनके नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था।

सीरीज में शानदार फॉर्म में बुमराह

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। वहीं इसके साथ ही नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं हैं और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी से टीम इंडिया पर दबाव और बढ़ गया है। अब यह देखना होगा कि बुमराह कब तक मैदान पर वापसी कर पाते हैं। इस घटना ने भारतीय टीम को झटका तो दिया है, लेकिन टीम कोहली की कप्तानी में इस मैच को जीतने की कोशिश करेगी।

ये भी पढ़ें: सिडनी के सस्पेंस से रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा, हकीकत जानकर होगी हैरानी!

Advertisement