Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • संभल सीओ अनुज चौधरी का नया अवतार, रथ यात्रा में गदा लेकर भरी हुंकार

संभल सीओ अनुज चौधरी का नया अवतार, रथ यात्रा में गदा लेकर भरी हुंकार

संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे थे. पुलिस फोर्स की सुरक्षा के बीच सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के क्षेत्र से यात्रा निकाली गई. जब यात्रा कार्तिकेय मंदिर के लिए रवाना हुई तो पीछे-पीछे श्रद्धालुओं का हुजूम भी चला.

Advertisement
CO Anuj chaudhary
  • January 3, 2025 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली:  संभल जिले के सीओ अनुज चौधरी अक्सर चर्चा में रहते हैं। इस बार उन्होंने हनुमान जी की पूजा का एक अनोखा तरीका अपनाया और रथ यात्रा में हाथ में गदा लेकर शामिल हुए। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भगवान के प्रति अपनी श्रद्धा के लिए सीओ अनुज चौधरी पहले भी सुर्खियों में रहे हैं। एक बार जब खग्गुसराय क्षेत्र में एक मंदिर में आयोजन हो रहा था, तो वह मंदिर के भीतर से मिट्टी हटाते हुए देखे गए थे। इसके अलावा, पूजा के दौरान उन्हें मंदिर में घंटा बजाते भी देखा गया था।

निकाली गई रथ यात्रा

नए साल के पहले दिन खग्गूसराय क्षेत्र में 46 साल पुराने कार्तिकेय महाद्वीप मंदिर के पास से रथ यात्रा निकाली गई। एक दिन पहले यात्रा का रथ कर्नाटक के हनुमान जी की जन्मस्थली किष्किंधा से होकर संभल स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचा था। गोविंदानंद सरस्वती महाराज ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच रथ का पूजन और दर्शन किया। इसके बाद रथ श्री कल्की विष्णु मंदिर की ओर बढ़ा। आज सभी मंदिरों के दर्शन के लिए गोविंदानंद सरस्वती महाराज निकले थे।

सीओ ने अपने हाथ में लिया गदा

जब रथ यात्रा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से होकर गुजरने वाली थी तो सीओ सदर अनुज चौधरी ने हनुमान के रूप में गदा अपने हाथ में थामी और रथ यात्रा के साथ सुरक्षा के इंतजाम करते हुए आगे-आगे चले। शहर में रथ यात्रा को लेकर पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी। हर चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात थे। सीओ अनुज चौधरी जो गदा पकड़े हुए थे, यात्रा के साथ चल रहे थे और उनके पीछे श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम भी था। पुलिसकर्मी यात्रा के साथ सुरक्षा के लिए चल रहे थे। लोग सीओ को देखकर हनुमान-हनुमान के जयकारे लगा रहे थे।

Read Also: मुस्लिम हत्यारों ने बेटे को मार दिया तो खाना-पीना छोड़कर मंदिर में बैठ गईं मां, मिला ऐसा न्याय छत पर लहरा दिया तिरंगा

Advertisement