Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • चोरी और सीनाजोरी! लंबे अरसे बाद केजरीवाल पर फायर हुए PM मोदी, किए 5 बड़े हमले

चोरी और सीनाजोरी! लंबे अरसे बाद केजरीवाल पर फायर हुए PM मोदी, किए 5 बड़े हमले

पीएम मोदी काफी लंबे अरसे के बाद इस तरह से आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया पर फायर नजर आए हैं। मालूम हो कि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ज्यादा सक्रिय नहीं थे। 2015 के चुनाव में पीएम ने आखिरी बार AAP को इस तरह से घेरा था।

Advertisement
PM Modi-Arvind Kejriwal
  • January 3, 2025 5:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार-3 जनवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के चुनाव अभियान की शुरूआत कर दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अशोक विहार में एक बड़ी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए AAP सरकार पर जमकर हमला बोला।

प्रधानमंत्री मोदी ने आप सरकार को आपदा सरकार करार दिया। उन्होंने कहा कि खुद को कट्टर ईमानदार बताने वाले लोग आज सत्ता में बैठे हैं। ये लोग खुद शराब घोटाला करने के आरोपी हैं। ये पहले चोरी करते हैं और फिर सीनाजोरी भी करते हैं।

पीएम मोदी के भाषण की 5 बड़ी बातें…

1) 10 साल से आपदा से घिरी है दिल्ली

पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली बीते 10 सालों से एक बड़ी आपदा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने हमारी दिल्ली को आपदा में धकेलने का काम किया। इन्होंने शराब ठेकों में घोटाला किया। बच्चों के स्कूल में घोटाला किया। गरीबों के इलाज में घोटाला किया। प्रदूषण से लड़ने में भी घोटाला किया।

2) आयुष्मान योजना भी लागू नहीं होने देते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित हुए कहा कि दिल्ली में केंद्र सरकार ने 500 जन औषधि केंद्र बनाए हैं। यहां पर 100 रुपये की 15 रुपये में मिल जाती है। हम चाहते हैं कि दिल्ली वाले आयुष्मान योजना का लाभ भी उठाएं, लेकिन ये आपदा सरकार आयुष्मान योजना को लागू होने नहीं दे रही है। इसकी वजह से आज दिल्लीवालों को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

3) यमुना के हाल पर शर्म भी नहीं आती है

प्रधानमंत्री मोदी ने यमुना की गंदगी को लेकर भी आम आदमी पार्टी की सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली देश की राजधानी है। बड़े खर्चे वाले जितने काम हैं यहां पर वो केंद्र सरकार के जिम्मे हैं। यहां सड़कें, मेट्रो, अस्पताल, कॉलेज कैंपस सब कुछ केंद्र ही बना रहा है। लेकिन दिल्ली की आपदा सरकार विकास कार्यों पर ब्रेक लगाए हुए है। मैंने लोगों से पूछा कि इस बार छठ पूजा कैसी रही, इस पर लोगों ने कहा कि यमुना जी की ऐसी हालात है कि हमने जैसे-तैसे पूजा की। इन आपदा सरकार वालों की बेशर्मी देखिए, इन्हें शर्म भी नहीं आती।

4) चाहता तो मैं भी शीश महल बना लेता…

पीएम मोदी ने दिल्ली के सीएम आवास- ‘शीश महल’ को लेकर भी AAP सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मैंने बीते वर्षों में देश के 4 करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्का मकान देकर उनका सपना पूरा किया है। मैं चाहता तो अपने लिए कोई शीश महल बनवा सकता था। लेकिन मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही मेरा सपना है।

5) अब इस आपदा सरकार को हटाना है

पीएम मोदी ने कहा कि अब दिल्ली वालों ने ठान लिया है कि वो इस आपदा सरकार को सत्ता से हटाकर ही मानेंगे। आज दिल्ली की हर गली कह रही है कि आपदा को नहीं सहेंगे, इसे बदलकर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया- आपदा को हटाना है, बीजेपी को लाना है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चुनावी भाषण में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके ज्यादातर हमले केजरीवाल पर ही थे। पीएम मोदी काफी लंबे अरसे के बाद इस तरह से आम आदमी पार्टी और उसके मुखिया पर फायर नजर आए हैं। मालूम हो कि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ज्यादा सक्रिय नहीं थे। 2015 के चुनाव में पीएम ने आखिरी बार AAP को इस तरह से घेरा था।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली चुनाव: इन 5 सीटों पर AAP को जोरदार टक्कर देगी AIMIM, ओवैसी ने बनाया धांसू प्लान!

Advertisement