Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • वीर सावरकर के नाम पर होगा DU का नया कॉलेज, कांग्रेस ने मनमोहन को लेकर काटा बवाल

वीर सावरकर के नाम पर होगा DU का नया कॉलेज, कांग्रेस ने मनमोहन को लेकर काटा बवाल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने वीर सावरकर के नाम पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली […]

Advertisement
Veer Savarkar-Manmohan Singh
  • January 3, 2025 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार को नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। इसे लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस ने वीर सावरकर के नाम पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस की छात्र शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया यानी NSUI ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रस्तावित नए कॉलेज का नाम वीर सावरकर पर नहीं होकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर होना चाहिए।

पीएम को लिखा लेटर

बता दें कि पीएम मोदी जिस कॉलेज की आज आधारशिला रखेंगे, उसे 2021 में दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने अनुमोदित किया था। पीएम को लिखी चिट्ठी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा है कि शिक्षा और प्रशासन में मनमोहन सिंह का योगदान सराहनीय है। हाल ही में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जी का निधन हुआ है, जो बड़ी क्षति है। उनके योगदान और विरासत को सम्मानित करने का सबसे अच्छा तरीका यही हो सकता है कि नए कॉलेज का नाम उनके नाम पर किया जाए।

कांग्रेस सांसद का हमला

नजफगढ़ में 140 करोड़ में बन रहे कॉलेज को लेकर कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने कहा कि देश की संप्रभुता और स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले कई सेनानी थे। उनमें से किसी के नाम पर कॉलेज का नाम रखा जाता तो वह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होती। बीजेपी के पास अपना कोई नेता या आदर्श नहीं है, इसलिए ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं, जिन्होंने अंग्रेजों को समर्थन दिया था।

भड़की बीजेपी

वहीं कांग्रेस के इस बयान पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा से महान व्यक्तियों का अपमान करती हुई आई है। राहुल गांधी ने अपने सांसद के माध्यम से फिर एक बार वीर सावरकर का अपमान किया है। मालूम हो कि सावरकर का नाम हमेशा से सियासी विवादों में रहा है। कांग्रेस जहां उसकी आलोचना करती है, तो भाजपा उन्हें राष्ट्रवादी और महान स्वतंत्रता सेनानी बताती है।

 

बाहर से आई महिलाओं को सेक्सवर्धक दवाएं देता था नूरी बाबा, मुस्लिम औरतों को मदरसा में रखकर बनाता था संबंध

घर में घुस कर मार रहा भारत! RAW के डर से पाकिस्तानियों को याद आई अम्मी, शहबाज की सिट्टी पिट्टी गुम

Advertisement