Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हाथ-पैरों पर काटा और आंते सड़क पर बिखरी… 7 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच खाया, डेडबॉडी देखकर कांपे लोग

हाथ-पैरों पर काटा और आंते सड़क पर बिखरी… 7 साल की मासूम को आवारा कुत्तों ने नोंच खाया, डेडबॉडी देखकर कांपे लोग

राजस्थान के खैरथल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने एक 7 साल की मासूम को इतनी दर्दनाक मौत दी की सुनने वाले की भी रूह कांप जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में लगातार कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं।

Advertisement
child was mauled by stray dogs
  • January 3, 2025 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 4 days ago

नई दिल्ली: राजस्थान के खैरथल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां आवारा कुत्तों ने एक 7 साल की मासूम को इतनी दर्दनाक मौत दी की सुनने वाले की भी रूह कांप जाएगी। बता दें कि पिछले कुछ समय से राजस्थान में लगातार कुत्तों के द्वारा लोगों पर हमले करने के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान के खैरथल इलाके में भी एक 7 साल की बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंच कर मार डाला। कुत्ते इस हमले में मासूम के सिर और पैर को भी खा गए। वहां मौजूद जिस भी शख्स ने बच्ची के शव को देखा तो उसके भी रोंगटे खड़े हो गए।

बुजुर्ग की बीत नहीं मानी

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला राजस्थान के खैरथल इलाके के किरवारी गांव का बताया जा रहा है। यहां गांव की ही रहने वाली 4 से 5 लड़कियां खेत में बेर खाने के लिए गई हुई थी। इन्हीं लड़कियों में से एक 7 साल की इकराना भी शामिल थी। वहां मौजूद एक बुजुर्ग शख्स ने लड़कियों का ज्यादा दूर तक न जाने को कहा था, लेकिन सभी बच्चियां पैदल-पैदल अपनी मनमानी करते हुए खेतों में आगे की तरफ चली गई। इसी दैरान बच्चियों को आता देख वहां 5 से 6 आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। बाकी बच्चियां तो वहां से भागने में सफल रही लेकिन इकराना वहां से भाग नहीं पाई और कुत्तों ने उसे घेर लिया और इसके बाद उसके शरीर पर 5 से 6 जगह से नोंचने लगे। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के खेत में काम कर रहे बलराम और कृष्णा वहां पहुंचे और कुत्तों को मारकर भगाया।

बच्ची ने तोड़ा दम

इसके बाद बच्ची को आसपास के लोग बच्ची को ट्रैक्टर पर अस्पताल की तरफ लेकर जाने लगे। इस दौरान भी वह कुत्ते लगातार उस ट्रैक्टर का पीछा करते रहे। डॉक्टरों ने अस्पताल में बच्ची को मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी डॉग बाइट के कई मामले सामने आ चुके हैं। सेटेलाइट हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीतीश का इस मामले को लेकर कहना है कि- जिस समय बच्ची को अस्पताल लाया गया था, उस समय वह भी बच्ची की हालत देखकर हैरान रह गए थे। ऐसा इसलिए क्योंकि बच्ची के शरीर पर 40 से 50 घाव हो चुके थे। कम से कम आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला किया होगा। यहां तक कि कुत्तों ने मासूम के बाल तक उखाड़ दिए थे। जब बच्ची को अस्पताल में लाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

Tags

stray dogs
Advertisement