Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बिजनेसमैन एलन मस्क ने न्यू ईयर पर किया सरप्राइज, प्रोफाइल पिक्चर पर मेंढक !

बिजनेसमैन एलन मस्क ने न्यू ईयर पर किया सरप्राइज, प्रोफाइल पिक्चर पर मेंढक !

एक्स पर एलन मस्क के फैन्स भी इस कदम से हैरान हैं। मस्क लगातार चर्चाओं में रहते हैं, लेकिन नाम बदलने का अंदाज बिल्कुल अलग है। मस्क अजीबोगरीब फैसले लेने के लिए मशहूर हैं और उनका ताजा कदम इस बात को साबित करता है। आइए जानते हैं एलन मस्क के नए नाम का क्या मतलब है और उन्होंने ऐसा क्यों किया।

Advertisement
elon musk x,
  • December 31, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली : अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने नए साल से पहले बड़ा सरप्राइज दिया है। मस्क अक्सर ऐसे काम करते नजर आते हैं, जिनकी चर्चा तुरंत होने लगती है। नए साल 2025 से पहले भी उन्होंने ऐसा काम किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। टेक अरबपति मस्क ने पॉपुलर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर अपना नाम बदल लिया है। एक्स पर उनका नया नाम केकियस मैक्सिमस है। इतना ही नहीं, उन्होंने प्रोफाइल पिक्चर भी बदली है, जिसमें एक मेंढक नजर आ रहा है।

एलन मस्क का नया नाम

‘केकियस मैक्सिमस’ एक मीम से प्रेरित क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जिसे क्रिप्टो एक्सचेंज पर KEKIUS के नाम से जाना जाता है। यह एक नया मीमकॉइन है और जब से मस्क ने एक्स पर अपना नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदला है, तब से इसकी लोकप्रियता में 500 प्रतिशत से भी ज़्यादा का इज़ाफ़ा हुआ है। इसके अलावा, मस्क ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर के लिए एक मेंढक का इस्तेमाल किया है।

Elon Musk Name Changed - INKHABAR

प्रोफ़ाइल पिक्चर बदला

केकियस मैक्सिमस नाम पेपे द फ्रॉग और ग्लेडिएटर मूवी के मैक्सिमस कैरेक्टर का मिश्रण है। यह मेंढक एक लोकप्रिय मीम ‘पेपे द फ्रॉग’ है। यह मीम पिछले कई सालों से काफ़ी वायरल है और मीम पेज के साथ-साथ खुद मस्क भी इसका बार-बार इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, पेपे द फ्रॉग का यह अवतार एक सुनहरी ढाल पहने हुए और एक वीडियो गेम कंट्रोलर पकड़े हुए है।

क्यों बदला नाम

एलन मस्क ने नाम और प्रोफाइल पिक्चर बदलने के पीछे की वजह साफ़ तौर पर नहीं बताई है। लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म पर कई पोस्ट में खुद को ‘सिर्फ़ एक मेंढक’ बताया है। जो भी हो, मस्क इस बदलाव की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

न्यू ईयर की खुशी में होगा तगड़ा वाला हैंगओवर, जानें कैसे बचें

FD कराने वालों की मौज, कल से बदलेंगे नियम, जानें RBI की नई गाइडलाइन

1 जनवरी 2025 को होगा बड़ा बदलाव, जानें ये पैसे की बात है

Tags

Elon Musk
Advertisement