Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • 1 जनवरी 2025 को होगा बड़ा बदलाव, जानें ये पैसे की बात है

1 जनवरी 2025 को होगा बड़ा बदलाव, जानें ये पैसे की बात है

1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत के साथ ही कई चीजें बदल जाएंगी, जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ेगा। 1 जनवरी से UPI के जरिए किए जाने वाले ट्रांजेक्शन, पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है।

Advertisement
1 Jan 2025
  • December 31, 2024 9:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली : 1 जनवरी 2025 को नए साल की शुरुआत के साथ ही कई चीजें बदल जाएंगी, जिसका सीधा असर आम लोगों के जेब पर पड़ेगा। 1 जनवरी से UPI के जरिए किए जाने वाले ट्रांजेक्शन, पेंशन, किसानों को दिए जाने वाले लोन समेत कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इससे जहां कई लोगों को फायदा होगा, वहीं कई लोगों को नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए अब जानते हैं कि कल से क्या-क्या बदलने वाला है।

UPI पेमेंट लिमिट

फीचर फोन (कीपैड फोन) से UPI का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बड़ी सुविधा मिलने जा रही है। फीचर फोन से किए जाने वाले पेमेंट की लिमिट को दोगुना किया जा रहा है। फीचर फोन यूजर 1 जनवरी से 10,000 रुपये का पेमेंट कर सकेंगे। अभी यह लिमिट सिर्फ 5000 रुपये है।

पेंशन निकासी

1 जनवरी से पेंशनभोगियों के लिए पेंशन का पैसा निकालना बेहद आसान हो जाएगा। अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए अलग से वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी। अभी तक पेंशनर्स सिर्फ उसी बैंक की शाखा से पैसे निकाल सकते थे, जहां उनका बैंक खाता है।

किसानों को बड़ी राहत

1 जनवरी से किसान बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने इसी महीने इसकी घोषणा की थी। अभी तक किसान बिना गारंटी के सिर्फ 1.6 लाख रुपये का लोन ले सकते थे।

गाड़ियां महंगी होंगी

अगर आप नए साल में कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। लगभग सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमत में 2-3 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही हैं।

भारत स्टेज-7 लागू होगा

सरकार 1 जनवरी से प्रदूषण के खिलाफ सख्ती बढ़ाने जा रही है। 1 जनवरी से बीएस-7 यानी भारत स्टेज-7 नियम लागू हो जाएंगे। फिलहाल देश में बीएस-6 नियम लागू हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

रिसर्च में सेक्स हार्मोन एस्ट्रोजन पर हुआ बड़ा खुलासा, जानें महिलाएं क्यों सेवन करती है शराब

अनुराग कश्यप पूर्व-पश्चिम छोड़ दक्षिण की ओर चले, फैंस हुए निराशा

रूमर्ड बॉयफ्रेंड के संग क्या हुआ तेरा वादा गाने पर थिरकी कृति सेनन, वीडियो वायरल

जिम करने वालों को पावर बढ़ाने के लिए महिला देती थी…. फंस जाते थें जाल में जवान लड़के, पढ़कर दंग रह जाएंगे

Advertisement