Advertisement
  • होम
  • चुनाव
  • दिल्ली के झुग्गीवालों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी नए साल पर सौंपेंगे फ्लैट की चाबी

दिल्ली के झुग्गीवालों को बड़ी सौगात, पीएम मोदी नए साल पर सौंपेंगे फ्लैट की चाबी

दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बने हैं। इन मकानों का निर्माण डीडीए ने किया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के अवसर पर 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन घरों की चाबी झुग्गियों में रह रहे लोगों को देंगे।

Advertisement
PM Modi
  • December 31, 2024 9:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली। नए साल पर दिल्ली के झुग्गीवालों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को नए घर की चाबी देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि 3 जनवरी को पीएम मोदी अशोक विहार की झुग्गियों में रहने वाले लोगों को न्यू ईयर के गिफ्ट के रूप में फ्लैट की चाबी देंगे।

1645 नए मकान बनाए

बता दें कि दिल्ली के अशोक विहार में स्वाभिमान फ्लैट के नाम से 1645 नए मकान बने हैं। इन मकानों का निर्माण डीडीए ने किया है। जानकारी के मुताबिक नए साल के अवसर पर 3 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन घरों की चाबी झुग्गियों में रह रहे लोगों को देंगे।

चुनाव में बनेगा बड़ा मुद्दा

गौरतलब है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने एक दिन पहले ही गरीबों के लिए आवासीय योजना की बड़ी घोषणा की थी। डीडीए ने यह ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले किया है।

मालूम हो कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा बढ़ा हुआ है। एक ओर जहां पर आम आदमी पार्टी (AAP) विभिन्न योजनाओं के जरिए गरीबों को लुभाने की कोशिश कर रही है। वहीं, अब बीजेपी केंद्र सरकार की योजनाओं के जरिए दिल्ली के गरीबों को आकर्षित करने की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में पुजारियों को हर महीने मिलेंगे 18,000 रुपए, चुनाव से पहले केजरीवाल का बड़ा ऐलान

Tags

Delhi News
Advertisement