Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • माता-पिता ने खोला RJ सिमरन सिंह के सुसाइड का राज़, डिप्रेशन की लेती थी दवाइयां…

माता-पिता ने खोला RJ सिमरन सिंह के सुसाइड का राज़, डिप्रेशन की लेती थी दवाइयां…

जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने 25 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दी थी। अब सिमरन के माता-पिता ने भी इसे सुसाइड करार दिया है और सिमरन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर उन्होंने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए है.

Advertisement
Parents revealed the secret of RJ Simran Singh's suicide, he used to take medicines for depression
  • December 31, 2024 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: जम्मू की मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह ने 25 दिसंबर को गुरुग्राम स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर अपनी जान दी थी। इस घटना के बारे में सुनकर उनके फैंस और परिवार को दोनों को गहरा सदमा पहुंचा। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद इसे आत्महत्या का मामला बताया है। वहीं अब सिमरन के माता-पिता ने भी इसे सुसाइड करार दिया है और सिमरन ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसको लेकर उन्होंने कुछ चौकाने वाले खुलासे किए है.

काम का दबाव

बता दें सिमरन के पिता जसविंदर सिंह ने कहा कि सिमरन लंबे समय से काम के दबाव और डिप्रेशन से जूझ रही थी। उन्होंने अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, “यह सुसाइड ही है। सिमरन ने कभी किसी व्यक्ति को अपनी परेशानी का कारण नहीं बताया। वह हमेशा काम के दबाव की बात करती थी।” वहीं सिमरन की मां सोनी सिंह ने बताया कि वह पिछले कुछ वर्षों डिप्रेशन की दवा ले रही थीं। सिमरन ने 24 दिसंबर को अपने माता-पिता से वीडियो कॉल पर बात की थी। उनकी मां ने कहा, “वह उदास दिख रही थी लेकिन उसने कभी यह नहीं कहा कि वह इस तरह का कदम उठाएगी।”

टीवी और फिल्मों के ऑफर

21 साल की उम्र में रेडियो मिर्ची से करियर की शुरुआत करने वाली सिमरन ने 2022 में अपनी नौकरी छोड़ दी थी। वह फ्रीलांसिंग और सोशल मीडिया पर सक्रिय थीं। उनके पास टीवी धारावाहिक और फिल्मों के ऑफर थे, लेकिन वह यह तय करने में असमंजस में थीं कि उन्हें क्या चुनना है। सिमरन के नाना जोगा सिंह ने उन्हें याद करते हुए कहा, “वह बचपन से ही बहुत चुलबुली थी। कम उम्र में उसने जो मुकाम हासिल किया, वह हमारे लिए गर्व की बात है।”

27 दिसंबर को अंतिम संस्कार

जम्मू के नानकपुर में 27 दिसंबर को सिमरन का अंतिम संस्कार किया गया। इंस्टाग्राम पर 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाली सिमरन अपने आखिरी पोस्ट में खुशियों और समुद्र की बात कर रही थीं। हालांकि किसी को इस बात की खबर भी नहीं हुई कि सिमरन ऐसा कोई कदम उठाने वाली है.

ये भी पढ़ें: नए साल से पहले UP पुलिस ने बताया अपना एक्शन प्लान, कोई नहीं बेचेगा

Advertisement