Advertisement
  • होम
  • व्यापार
  • साल के आखिरी दिन शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, भरभरा कर गिरे सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों ने बिगाड़ा मूड

साल के आखिरी दिन शेयर मार्केट में मचा हाहाकार, भरभरा कर गिरे सेंसेक्स-निफ्टी, इन शेयरों ने बिगाड़ा मूड

शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 468.14 अंक गिरकर 77,779.99 अंक पर आ गया. जबकि एनएसई निफ्टी 117.05 अंक फिसलकर 23,527.85 अंक पर आ गया. सुबह 10.25 बजे सेंसेक्स 602 अंकों की गिरावट के साथ 77,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement
  • December 31, 2024 12:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: साल के आखिरी दिन शेयर बाजार में हलचल मची हुई है. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 468.14 अंक गिरकर 77,779.99 अंक पर आ गया. जबकि एनएसई निफ्टी 117.05 अंक फिसलकर 23,527.85 अंक पर आ गया. सुबह 10.25 बजे सेंसेक्स 602 अंकों की गिरावट के साथ 77,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स में लिस्टेड 30 कंपनियों में से टेक महिंद्रा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंफोसिस, HCL टेक्नोलॉजीज, जोमैटो, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और ICICI बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे. कोटक महिंद्रा बैंक, SBI, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में बढ़त दर्ज की गई.

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंग सेंग लाभ में रहा. सोमवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए. अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.30 % बढ़कर 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर था. भाव पर टिके रहे.शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) सोमवार को सोल्ड आउट रहे और उन्होंने 1,893.16 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इसके अलावा सोमवार को छुट्टियों के कारण छोटे सप्ताह की शुरुआत में वॉल स्ट्रीट में मामूली गिरावट दर्ज की गई. यह दूसरा आखिरी कारोबारी सत्र था.

करोड़ों का हुआ नुक्सान

साल के आखिरी सत्र में भी निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बीएसई पर सूचीबद्ध शेयरों का मार्केट कैप गिरकर 437.82 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जो पिछले सत्र में 441.35 लाख करोड़ रुपये था. यानी आज के सत्र में निवेशकों को 3.53 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

इन शेयरों ने खराब किया मूड

साल के आखिरी सत्र में आईटी सेक्टर के शेयरों ने बाजार का मूड खराब कर दिया है. आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते निफ्टी आईटी इंडेक्स करीब 1000 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, एनर्जी, मीडिया सेक्टर के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. सिर्फ फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में ही तेजी देखने को मिल रही है.

Also read…

2025 के पहले दिन ही इतनी बढ़ जाएगी दुनिया की आबादी, भारत का हाल जानकर चौंक जाएंगे

Advertisement