Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BB18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह का प्राइवेट वीडियो लीक, शालीन भनोट के साथ करती दिखीं ऐसी हरकत

BB18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह का प्राइवेट वीडियो लीक, शालीन भनोट के साथ करती दिखीं ऐसी हरकत

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह इन दिनों बिग हाउस में है, जहां वीकेंड के वार पर कई चौकाने वाली बातें सामने आईं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा सिंह और शालिन भनोट के बीच नजदीकियां नजर आ रही हैं।

Advertisement
BB18 contestant Eisha Singh's private video leaked, seen doing such a thing with Shalin Bhanot
  • December 31, 2024 10:53 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

मुंबई: बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट ईशा सिंह इन दिनों बिग हाउस में है, जहां वीकेंड के वार पर कई चौकाने वाली बातें सामने आईं। इस दौरान सबसे ज्यादा चर्चा में ईशा सिंह और शालिन भनोट का रिश्ता रहा, क्योंकि सोशल मीडिया पर ईशा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि ईशा, शालीन भनोट को डेट कर रही है. इसी बीच शो के होस्ट सलमान खान ने बार-बार इस मुद्दे को उठाया और ईशा से सवाल किए।

क्या है सच्चाई

वीडियो में ईशा सिंह और शालिन भनोट के बीच नजदीकियां नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उनकी मां भी साथ दिखाई दे रही हैं, जिससे इन दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें और तेज हो गई हैं। हालांकि, ईशा और शालिन ने हमेशा अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया है। बता दें ईशा और शालिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान हुई थी। यह शो शालिन को बिग बॉस के पिछले सीजन से बाहर आने के बाद मिला था। तभी से दोनों की नजदीकियां सुर्खियां बटोरने लगीं। कई मौकों पर दोनों को पार्टियों और फैमिली फंक्शन्स में एक साथ देखा गया।

करणवीर मेहरा ने किया खुलासा

हालांकि जहां एक तरह शालीन और ईशा अपने रिश्ते को दोस्ती बता रहे है. वहीं शो में एक एपिसोड में करणवीर मेहरा ने खुलासा किया कि खतरों के खिलाड़ी के दौरान शालिन हमेशा ईशा का नाम लिया करते थे। करणवीर ने ईशा से कहा, “अब मुझे समझ में आया कि वो ईशा तुम ही थीं।” इस पर ईशा ने जवाब दिया कि शालिन उनके अच्छे दोस्त हैं और उनकी लाइफ में और भी ईशा नाम की लड़कियां हो सकती हैं।

कमाल आर खान का बयान

इस पूरे मामले के बीच यह सवाल खड़ा हो गया है कि ईशा की मां ने कहा था कि उनकी बेटी सिर्फ अविनाश के करीब है। लेकिन इस वीडियो के बाद फिलहाल, ईशा और शालिन दोनों अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती ही बता रहे हैं। अब इस रिश्ते की सच्चाई क्या है, यह तो समय ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: 49 की उम्र में दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी Karisma Kapoor, इस बिजनेसमैन के साथ लेंगी फेरे?

Advertisement