नई दिल्ली. देश का वस्तु निर्यात नवंबर महीने में 24.43 फीसदी गिरावट के साथ 20.01 अरब डॉलर का रहा, जो लगातार 12वें महीने की गिरावट है. यह जानकारी जारी सरकारी आंकड़ों से मिली. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक, इस दौरान आयात भी 30.26 फीसदी घटकर 29.79 अरब डॉलर रहा. आयात में गिरावट में मुख्य योगदान तेल खर्च में गिरावट का रहा, जो 44.99 फीसदी गिरावट के साथ 6.44 अरब डॉलर दर्ज किया गया.
आयात में भी भारी गिरावट के कारण व्यापार घाटा भी 9.78 फीसदी घटकर 16.236 अरब डॉलर दर्ज किया गया. नवंबर 2014 में देश का निर्यात और आयात क्रमश: 26.49 अरब डॉलर और 42.72 अरब डॉलर था. एक साल पहले तेल आयात पर 11.69 अरब डॉलर खर्च हुआ था.
वाणिज्य और उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि वैश्विक सुस्ती के कारण निर्यात में गिरावट दर्ज की जा रही है. हमने मर्के डाइज एक्सपोर्ट इंडिया स्कीम (एमईआईएस) के तहत सहायता दी है. हमने ब्याज छूट भी दी है. इसलिए जल्द ही हम निर्यात बढ़ने की उम्मीद कर रहे हैं.