Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बहराइच के किसानों की बल्ले-बल्ले, बाबा रामदेव पहुंचे हल्दी खरीदने, दिया बड़ा आर्डर

बहराइच के किसानों की बल्ले-बल्ले, बाबा रामदेव पहुंचे हल्दी खरीदने, दिया बड़ा आर्डर

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की हल्दी जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहचान बनाने वाला है , क्योंकि योग गुरु बाबा रामदेव ने इस उच्च गुणवत्ता वाली हल्दी को खरीदने के लिए कदम आगे बढ़ाया है।

Advertisement
Patanjali buy Turmeric from Bahraich
  • December 30, 2024 10:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

लखनऊ : बहराइच के मिहींपुरवा क्षेत्र की हल्दी अपनी बेहतरीन गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। इस हल्दी से बाबा रामदेव की कंपनी इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक दवाओं में करने वाली है। बहराइच के तीन किसान उत्पादक संगठनों (FPO) और बाबा रामदेव की कंपनी के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं।

अधिकारियों ने क्या बताया

बहराइच की जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर बहराइच के कृषि उत्पादों को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने और आय बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस दिशा में बहराइच में 86 किसान उत्पादक संगठन (FPO) बनाए गए हैं। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने बताया कि तीन प्रमुख FPO- प्रत्यूष बायोएनर्जी फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, वीरांगना लक्ष्मीबाई महिला किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और सीएससी राज किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ने इन FPO के जरिए किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव की कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

50 हजार टन हल्दी का आर्डर

बाबा रामदेव की कंपनी हर साल 50 हजार टन हल्दी खरीदने का वादा कर रही है। यह कदम बहराइच के किसानों के लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद होगा, क्योंकि अब उन्हें अपनी उपज का उचित मूल्य मिलेगा। कृषि निदेशक टीपी शाही ने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों, उपजाऊ भूमि और उपयुक्त जलवायु के कारण मिहींपुरवा क्षेत्र कृषि के लिए बेहद उपयुक्त है।

हल्दी की बढ़ी मांग

बहराइच में हल्दी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है। इसे न सिर्फ उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भेजा जाता है, बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी इसकी खपत होती है। हालांकि, पहले किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य नहीं मिल पाता था, लेकिन अब बाबा रामदेव की कंपनी से जुड़ने के बाद किसानों को अच्छा लाभ मिलेगा। इसके अलावा किसानों की आय बढ़ाने के लिए अन्य कृषि उत्पादों की भी खरीद की जाएगी। योगी सरकार की योजना के तहत बहराइच के किसानों को अब उनकी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा। इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें :

BPSC परीक्षा में धांधलेबाजी और अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर भड़के लोग, नीतीश सरकार को अंजाम भुगतना पड़ेगा

एक्ट्रेस संगीता बिजलानी ने सलमान खान के साथ शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा-कार्ड तो छपे….

इंदौर में गजब बवाल, भिखारी समझकर महिला कर्मचारी को रेस्क्यू सेंटर भेजा

बाजार में आया जंप्ड डिपॉजिट स्कैम, जानें कैसे बचें ?

योगी सरकार ने नए साल पर किया बदलाव, सरकारी कर्मचारियों को दिया खास उपहार

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इन राज्यों से गुजरने वाली ट्रेन रद्द, 10 जनवरी तक मेगा ब्लॉक

मंदिर के दानपत्र पेटी में मिला 20 का नोट, पुजारी हुआ हैरान, बना चर्चा का विषय

Look back 2024 : ये बेटियां जिन्होंने 2024 में भारत का परचम विश्व में लहराया

 

 

Advertisement