Mohammad Kaif: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ संगम मे डुबकी लगाते हुए दिख रहे हैं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने वाला है और इस बार महाकुंभ में मुस्लिम समुदाय को शामिल न करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मुद्दे के बीच, भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ प्रयागराज पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। कैफ ने अपने डुबकी लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने मजेदार अंदाज में कैप्शन लिखा, “अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं।” वीडियो में कैफ नाव से सीधे संगम में कूदते हुए दिखाई देते हैं और कुछ समय तक स्विमिंग करते हैं। इस दौरान उनका बेटा नाव पर बैठा हुआ दिखाई देता है।
वहीं, महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग पर तमाम साधु-संतों का समर्थन प्राप्त हुआ है। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से लेकर कई हिंदू संगठन इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं। सोशल मीडिया पर भी इस संबंध में कई प्रतिक्रियाएं वायरल हो रही हैं।
Abe isi Jamuna ji mein tairaki seekha hoon 😀 #sangam #prayagraj pic.twitter.com/yVs67yJMWb
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 29, 2024
मोहम्मद कैफ ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 13 टेस्ट और 125 वनडे मैच खेले। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 32.84 की औसत से 624 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, वनडे क्रिकेट में उन्होंने 32.01 की औसत से 2753 रन बनाये, जिसमें 2 शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे। कैफ की सबसे बड़ी उपलब्धि उनकी शानदार फील्डिंग रही, जिसे लेकर वे काफी चर्चित हुए थे।
Read Also: यशस्वी के विकेट पर छिड़ा बड़ा विवाद, रवि शास्त्री बोले- आज स्निकोमीटर ऑस्ट्रेलिया का….