Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • लव ट्रायंगल मर्डर… प्रेमी ने कर दी हद पार, गर्लफ्रेंड हो जाए अलर्ट, ये स्टोरी रुला देगी

लव ट्रायंगल मर्डर… प्रेमी ने कर दी हद पार, गर्लफ्रेंड हो जाए अलर्ट, ये स्टोरी रुला देगी

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है. एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पहले प्रेमी को लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अब लड़की समेत 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Love triangle murder lover crosses limits girlfriend gets alert this story will make you cry a young man beat his girlfriends first boyfriend to death durg
  • December 30, 2024 10:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में प्रेम त्रिकोण के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई है. एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी प्रेमिका के पहले प्रेमी को लाठियों से इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस अब लड़की समेत 5 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

अफेयर चल रहा था

यह घटना दुर्ग शहर के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में हुई. फिलहाल घटना की जांच जारी है. ये पूरा मर्डर एक प्रेम त्रिकोण है. वहीं यहां रहने वाली एक लड़की का चेतन साहू नाम के युवक से अफेयर चल रहा था. चेतन और लड़की दोनों की मां पुलिस विभाग में हैं। कुछ दिन पहले बच्ची की मां का ट्रांसफर सरगुजा हो गया था. लड़की भी सरगुजा चली गयी. वहां वह सरगुजा में रहने वाले लुकेश साहू की ओर आकर्षित हो गयी. इसी बीच दुर्ग से चेतन भी युवती को फोन करता रहा, जिससे वह परेशान हो गई।

मां के साथ दुर्ग आई थी

वहीं पुलिस के मुताबिक, बच्ची 24 दिसंबर को अपनी मां के साथ दुर्ग आई थी। जब चेतन को पता चला कि उसकी गर्लफ्रेंड दुर्ग आई है तो उसने मिलने के लिए कहा. लड़की ने मना किया लेकिन वह नहीं माना और उसे परेशान करने लगा. लड़की ने दुर्ग के प्रेमी चेतन के बारे में अपने सरगुजा प्रेमी लुकेश साहू को बताया. इसके बाद लुकेश ने लड़की से चेतन को मिलने के लिए बुलाने को कहा. लुकेश के बताए अनुसार लड़की ने चेतन को सिविल लाइन इलाके में अपने घर के पास मिलने के लिए बुलाया.

वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे

पुलिस के मुताबिक चेतन रविवार रात करीब 9:30 बजे लड़की से मिलने पहुंचा. वहीं इससे पहले ही लुकेश अपने दोस्तों के साथ वहां पहले से मौजूद था. चेतन के आने के बाद दोनों के बीच लड़की को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लुकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चेतन को लाठियों से बुरी तरह पीटा। इतना मारा कि चेतन की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पद्मनाभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वरिष्ठ अधिकारी भी वहां पहुंचे. रात में ही चेतन का शव मोर्चरी भेज दिया गया। वहीं, पुलिस ने रात में ही पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस ने लड़की को भी हिरासत में लिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

 

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी के नए संसदीय क्षेत्र की बंदरिया रानी हुई वायरल, देखें वीडियो में…

Advertisement