मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज में एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ था। इस दौरान 60 से ज्यादा कैडैट्स ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की। जिसके बाद 23 दिसंबर की रात बीजेपी के स्थानीय पार्षद प्रमोद अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचते हैं और बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह के साथ मारपीट करते हैं।
नई दिल्ली। केरल में सेना के अधिकारी के साथ मारपीट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के स्थानीय नेता ने सेना के अधिकारी के साथ मारपीट की है। मामला कोच्चि के थ्रीक्काकारा में केएमएम कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइस का बताया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉलेज में एनसीसी का ट्रेनिंग कैंप लगा हुआ था। इस दौरान 60 से ज्यादा कैडैट्स ने फूड पॉइजनिंग की शिकायत की।
जिसके बाद 23 दिसंबर की रात बीजेपी के स्थानीय पार्षद प्रमोद अपने समर्थकों के साथ कॉलेज पहुंचते हैं और बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह के साथ मारपीट करते हैं।
बताया जा रहा है कि इस घटना को लेकर थ्रीक्काकारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बीजेपी नेता प्रमोद पर सेना के अधिकारी का गला दबाने, लात मारने और धमकाने का आरोप है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह से मारपीट मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए आरोपियों का नाम- निषाद और नवस है। पुलिस ने बताया कि कर्नल ने दोनों आरोपियों की पहचान की है।
वहीं, लेफ्टिनेंट कर्नल करनैल सिंह ने पुलिस के रवैये पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और वीडियो की फुटेज से स्पष्ट है कि हमलावर कौन हैं, लेकिन फिर भी पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की।
बहुत मना लिया शोक! मनमोहन के मरते ही नया साल मनाने विदेश चले गए राहुल गांधी
केजरीवाल ने हड़पे दिहाड़ी मजदूरों के करोड़ों रुपये, बीजेपी नेता आरके सिन्हा का बड़ा दावा