Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन ऐसी ट्रेन बनाएगा जो हवा से बात करेगी, 450 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार, भारत आस-पास भी नहीं

चीन ऐसी ट्रेन बनाएगा जो हवा से बात करेगी, 450 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी रफ्तार, भारत आस-पास भी नहीं

चीन यातायात को और बेहतर करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इसी के चलते देश ने 450 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन तैयार कर ली है. यह ट्रेन दुनिया में सबसे तेज रफ्तार से दौड़ने वाली बुलेट ट्रेन होगी. कंपनी ने कहा, ट्रेन यात्रा के समय को और कम कर देगी और कनेक्टिविटी में सुधार करेगी.

Advertisement
China Train Vs Indian train
  • December 30, 2024 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: भारत में आये दिन ट्रेन हादसे होते रहते हैं। बता दें कि 2024 में अब तक 7 बड़ी रेल दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें 4 हादसे ट्रेनों के पटरी से उतरने के कारण हुए हैं, जिनमें सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं, दूसरी ओर चीन की रेलवे नई ऊंचाइयों को छू रही है।. चीन ने रविवार को अपनी नई हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का नया मॉडल पेश किया। ट्रेन के निर्माता का कहना है कि इसके परीक्षण के दौरान इसकी गति 450 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंची, जिससे यह दुनिया की सबसे तेज हाई-स्पीड ट्रेन बन गई है। चीन रेलवे ग्रुप के अनुसार, सीआर450 प्रोटोटाइप के रूप में जाना जाने वाला यह नया मॉडल यात्रा के समय को घटाने और कनेक्टिविटी में सुधार करने में मदद करेगा, जिससे यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी। यह ट्रेन वर्तमान में सेवा में मौजूद सीआर400 फक्सिंग हाई-स्पीड रेल (एचएसआर) से काफी तेज है, जो 350 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती है।

नए प्रोटोटाइप होंगे शामिल

इस ट्रेन के ब्रेकिंग सिस्टम को इन उच्च गति पर स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है, जबकि इसके सुव्यवस्थित रूप से बनाए गए डिज़ाइन ने ऊर्जा की खपत में 20% तक की कमी की है। शिन्हुआ के अनुसार, नए प्रोटोटाइप CR450AF और CR450BF में आठ-कार फॉर्मेशन है, जिसमें उन्नत प्रणालियां जैसे वाटर-कूल्ड, पर्मानेंट मैग्नेट ट्रैक्शन और हाई स्टेबिलिटी बोगी सिस्टम शामिल हैं।

एक वैश्विक नेता बनी रेलवे

चीन ने अपनी रेलवे प्रणाली को लेकर गर्व व्यक्त किया है। चाइना डेली के मुताबिक, चीन रेलवे ग्रुप के ली योंगहेंग ने कहा, “चीन की हाई-स्पीड रेलवे प्रणाली अब एक अनुयायी नहीं, बल्कि एक वैश्विक नेता बन चुकी है।” उन्होंने यह भी कहा कि “वाणिज्यिक सेवा के लिए CR450 को तैयार करने के लिए आगे के परीक्षण और सुधार जारी रहेंगे।”

Read Also: पाकिस्तान में घुसकर अफगानों लड़ाकों ने मचाई तबाही, बरसाए इतने बारूद शहबाज को याद आई नानी

Advertisement