Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शेयर किया ‘द दिल्ली फाइल्स’ का BTS वीडियो

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शेयर किया ‘द दिल्ली फाइल्स’ का BTS वीडियो

हार्ड-हिटिंग कहानियों के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स की तैयारियों की झलक दिखाते हुए एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पूरी टीम फिल्म की कहानी को परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारने के लिए पूरी लगन से काम कर रही है।

Advertisement
Vivek Ranjan Agnihotri shares BTS video of 'The Delhi Files', know who will be seen
  • December 30, 2024 3:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

मुंबई: हार्ड-हिटिंग कहानियों के लिए मशहूर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म द दिल्ली फाइल्स की तैयारियों की झलक दिखाते हुए एक बिहाइंड द सीन्स (BTS) वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो ने सिनेमा लवर्स और फैंस के बीच एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस बार डायरेक्टर अपनी फिल्म में क्या ख़ास कहानी लेकर आने वाले है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

विवेक अग्निहोत्री ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में सेट की झलकियां, निर्देशक की मेहनत और कलाकारों की अपने किरदारों में डूबी हुई परफॉर्मेंस नजर आ रही हैं। पूरी टीम फिल्म की कहानी को परफेक्शन के साथ पर्दे पर उतारने के लिए पूरी लगन से काम कर रही है। बता दें इस वीडियो को शेयर करते हुए विवेक ने लिखा, “एक ऐसी सच्चाई, जो सामने आनी ही चाहिए। देखिए, कैसे एक कहानी को जीवन देने के लिए पूरी टीम ने जी-जान लगाई है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri)

किस पर आधारित होगी फिल्म

फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने हमेशा चुनौतीपूर्ण और विवादास्पद विषयों को चुनकर सच्चाई को दर्शाने का प्रयास किया है। द दिल्ली फाइल्स भी एक ऐसी ही कहानी है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी। फिल्म का निर्माण अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी ने किया है। इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शन्स के बैनर तले प्रस्तुत किया जाएगा। खास बात यह है कि द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री करेंगे। वहीं यह फिल्म को 15 अगस्त 2025 को विश्वभर में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: न्यू ईयर से पहले राम चरण ने दी फैंस को खुशखबरी, इस दिन होगा ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर आउट

Advertisement