Advertisement
  • होम
  • लाइफस्टाइल
  • सर्दियों में नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियों में नाखूनों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

सर्दियों में हम अपने त्वचा और बालों का खास ख्याल रखते है, जिसके लिए हम बहुत सारी अलग- अलग नुस्खे अपनाते है। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर कई लोगों के नाखून ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में कुछ खास नेल केयर करके आप सर्दियों में भी अपने नाखूनों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं।

Advertisement
beauty of nails
  • December 30, 2024 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: सर्दियों में हम अपने त्वचा और बालों का खास ख्याल रखते है, जिसके लिए हम बहुत सारी अलग- अलग नुस्खे अपनाते है। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर कई लोगों के नाखून ड्राई और डैमेज हो जाते हैं। ऐसे में कुछ खास नेल केयर करके आप सर्दियों में भी अपने नाखूनों की अच्छी देखभाल कर सकते हैं। नेल क्रीम अप्लाई करने से लेकर तेल लगाने, नाखूनों की मसाज करने और नेल पेंट को अवॉयड करने जैसे कुछ आसान तरीके अपनाकर आप ठंड में भी अपने नाखूनों को मजबूत और चमकदार बना सकती हैं। ऐसे में कुछ नेचुरली नेल्स केयर टिप्स फॉलो करके अपने नाखूनों को चमकदार बना सकते है।

ग्लव्स पहनने की कोशिश करें

नाखूनों को ठंड से बचाने के लिए आप अपने हाथों में ग्लव्स पहन सकते हैं। रात में सोने से पहले नाखूनों पर नारियल के तेल या जैतून के तेल से मसाज करें और फिर हाथों में ग्लव्स पहन लें। इससे नाखूनों में मॉइश्चर भी बरकरार रहेगा और आपके नेल्स डैमेज नहीं होंगे।

नेल क्रीम का करें इस्तमाल

सर्दियों में नाखूनों को ड्राई और टूटने से बचाने के लिए आप नेल क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड, लैनोलिन या यूरिया वाला लोशन यूज करना आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इन चीजों को नाखून पर लगाकर मसाज करने से नेल्स हेल्दी बने रहते हैं।

नेल पेंट से दूरी बनाएं

सर्दियों में नेल पेंट और नेल रिमूवर का इस्तेमाल कम से कम करने की कोशिश करें। इनमें मौजूद एसीटोन नाखूनों को डैमेज और कमजोर कर सकता है। जिसके चलते नेल्स टूटना शुरू हो जाते हैं। साथ ही हार्ड कैमिकल युक्त साबुन और डिटर्जेंट पाउडर से भी अपने नाखूनों को दूर रखें।

डाइट का रखें ध्यान

सर्दियों में न्यूट्रिएंट्स रिच फूड का सेवन करने से भी आप नेल्स को हेल्दी रख सकते हैं। ऐसे में कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन से भरपूर चीजों का सेवन करें। इसके साथ ही नाखूनों को समय-समय पर ट्रिम करना बिलकुल ना भूले।

Alson Read…

न्यू ईयर से पहले राम चरण ने दी फैंस को खुशखबरी, इस दिन होगा ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर आउट

Advertisement