Advertisement
  • होम
  • खेल
  • वाह! यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, शानदार बल्लेबाजी कर इन दिग्गजों के क्लब में की एंट्री

वाह! यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, शानदार बल्लेबाजी कर इन दिग्गजों के क्लब में की एंट्री

वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विराट कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा.

Advertisement
  • December 30, 2024 1:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. वह अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन विराट कोहली के साथ तालमेल की कमी के कारण उन्हें रन आउट होना पड़ा. अब उन्होंने दूसरी पारी में भी फिफ्टी प्लस का स्कोर बना लिया है. इसके साथ ही अपने छोटे से टेस्ट करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले यशस्वी ने अब एक और उपलब्धि हासिल की है. वह सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों के बाद एक कैलेंडर वर्ष में 1400 से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

यशस्वी ने बनाया खास रिकॉर्ड

मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी के जरिए यशस्वी जायसवाल ने ये खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. पहली पारी में 82 रन बनाकर जायसवाल इस रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच गए. अब साल की अपनी आखिरी टेस्ट पारी में उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. अब उन्होंने इस साल 1400 से ज्यादा टेस्ट रन बनाए हैं. दूसरी पारी में छठा रन बनाते ही उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

सबसे अधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज

एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड ‘मास्टर ब्लास्टर’ सचिन तेंदुलकर के नाम पर है। उन्होंने 2010 में 1562 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट में एक कैलेंडर वर्ष में दो बार 1400 से अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने 2008 में 1462 रन और 2010 में 1422 रन बनाए थे. जबकि ‘लिटिल मास्टर’ सुनील गावस्कर ने 1979 में 1407 रन बनाए थे. अब जायसवाल एक कैलेंडर वर्ष में 1400 से ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं.

Also read…

विभिन्न मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी, बारिश के बाद ठंड और कोहरे से कांपी दिल्ली

Advertisement