Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • अचानक अस्पताल में भर्ती हुए बेंजामिन नेतन्याहू, इस नेता को बनाया गया प्रधानमंत्री

अचानक अस्पताल में भर्ती हुए बेंजामिन नेतन्याहू, इस नेता को बनाया गया प्रधानमंत्री

डिप्टी पीएम यारीव लेविन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। जब तक नेतन्याहू हॉस्पिटल में रहेंगे यारीव लेविन कार्यभार संभालेंगे।

Advertisement
Benjamin Netanyahu-INKHABAR
  • December 30, 2024 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक लगातार बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। उनकी प्रोस्टेट सर्जरी की गई है। ऑपरेशन के माध्यम से प्रोटेस्ट को हटा दिया गया है। इधर डिप्टी पीएम यारीव लेविन को कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनाया गया है। जब तक नेतन्याहू हॉस्पिटल में रहेंगे यारीव लेविन कार्यभार संभालेंगे।

मूत्र मार्ग में संक्रमण

आपको बता दें कि यारीव लेविन नेतन्याहू सरकार में उप प्रधानमंत्री हैं। साथ में न्याय मंत्री का भी पद संभाल रहे हैं। इजरायली सरकारी कार्यालय के मुताबिक बुधवार को नेतन्याहू को मूत्र मार्ग में संक्रमण का पता चला था। इसके बाद उनका मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू किया गया। नेतन्याहू की उम्र 75 साल हैं और वो दुनिया के उन नेताओं में शामिल हैं, जिनकी उम्र सबसे अधिक है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की उम्र 82 वर्ष है।

युद्ध बन रहा स्वास्थ्य में रोड़ा

पिछले कुछ सालों से नेतन्याहू को स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। जेरूसलम पोस्ट को उनके करीबियों ने बताया कि युद्ध में उलझे रहने के कारण वो अपने हेल्थ पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे। साल की शुरुआत में मार्च महीने में भी नेतन्याहू के हर्निया की सर्जरी हुई थी। उस समय भी यारीव लेविन ने प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला था।

 

राहुल जैसा अनपढ़ आदमी…, सुब्रमण्यम स्वामी ने बताई गांधी परिवार की करतूत, कहा मनमोहन ने जहर का घूंट पिया

मध्य प्रदेश में फिर मामा राज! बीजेपी लेने जा रही चौंकाने वाला फैसला, टेंशन में मोहन यादव

मोदी-शाह के गृह राज्य में बड़ा खेला! बीजेपी लेने जा रही ये फैसला, दिल्ली तक खलबली! 

Advertisement