Advertisement
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • चर्च में मना रहे थें लोग क्रिसमस, फिर बाहर के लोगों ने किया ऐसा काम, देखकर दंग रह जाएंगे

चर्च में मना रहे थें लोग क्रिसमस, फिर बाहर के लोगों ने किया ऐसा काम, देखकर दंग रह जाएंगे

लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक घर के अंदर लोग क्रिसमस का त्योहार मना रहे थे. यह बात बाहर मौजूद लोगों को पसंद नहीं आई और वे इकट्ठा होकर नारे लगाने लगे। यह नजारा लखनऊ के एक इलाके का है जहां कुछ युवा समूह ने इस तरह विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement
People were celebrating Christmas in the church then people outside did such a thing you will be stunned to see video viral
  • December 29, 2024 9:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: लखनऊ में क्रिसमस के मौके पर एक अजीबों-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक घर के अंदर लोग क्रिसमस का त्योहार मना रहे थे. यह बात बाहर मौजूद लोगों को पसंद नहीं आई और वे इकट्ठा होकर नारे लगाने लगे। यह नजारा लखनऊ के एक इलाके का है जहां कुछ युवा समूह ने इस तरह विरोध प्रदर्शन किया. घटना एक प्रमुख इलाके में हुई, जहां कुछ लोग क्रिसमस समारोह को देखकर नाखुश थे और धार्मिक गीतों के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

सम्मान नहीं किया जा रहा है?

यह विवाद एक नई बहस को जन्म देता है कि क्या अब त्योहारों को लेकर एक-दूसरे की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान नहीं किया जा रहा है? वीडियो में देखा जा सकता है कि बाहर लोगों की भीड़ मौजूद है. सभी लोग हवा में तालियां बजाते और ‘हरे राम हरे कृष्णा’ का जाप करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को @mukesh1275 नाम के एक एक्स-यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘अंदर क्रिसमस मनाया जा रहा था. बाहरी लोगों को यह पसंद नहीं आया.

कीर्तन करने लगे

एकत्र होकर कीर्तन करने लगे। भीड़ में अधिकतर युवा हैं. कुछ समय पहले यह देश हर त्यौहार एक साथ मनाता था, अब हर किसी का त्यौहार एक साथ मनाया जाने लगा है। जिन नेताओं ने ये माहौल बनाया है उनके बच्चे विदेश में क्रिसमस पार्टी कर रहे होंगे. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट जांचें. इस घटना ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या हम सभी की खुशी और विश्वास का सम्मान कर पा रहे हैं? क्या ऐसे विवाद देश की एकता और भाईचारे के लिए खतरे की घंटी नहीं हैं? ये सवाल अब सोशल मीडिया और आम चर्चा का हिस्सा बन गया है.

 

ये भी पढ़ें: सांता क्लॉज के कपड़े उतरवाए, फिर लगवाए नारे, देखें वीडियो में आखिर क्या है सच!

Advertisement