Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुर्गे के मुंह से निकली आग, लोगों के बीच मचा हड़कंप, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

मुर्गे के मुंह से निकली आग, लोगों के बीच मचा हड़कंप, वीडियो देखकर दंग रह जाएंगे

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ मुर्गियां मरी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि एक शख्स एक शव का गला और पेट दबा रहा है. वहीं पेट दबाते ही मुर्गे के मुंह से आग निकलने लगती है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि यह वीडियो सकलेशपुर गांव का बताया जा रहा है.

Advertisement
Fire comes out of chicken mouth creates panic among people you will be stunned after watching the video viral
  • December 29, 2024 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ मुर्गियां मरी हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में गौर करने वाली बात यह है कि एक शख्स एक शव का गला और पेट दबा रहा है. वहीं पेट दबाते ही मुर्गे के मुंह से आग निकलने लगती है. बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि यह वीडियो सकलेशपुर गांव का बताया जा रहा है.

रहस्यमय तरीके से मर गईं

वीडियो शेयर करने के साथ लिखा गया है कि गांव की सभी मुर्गियां रहस्यमय तरीके से मर गईं और एक मृत मुर्गे का पेट दबाने पर उसके मुंह से कथित तौर पर आग निकलने लगी, जिसके बाद गांव वालों में दहशत फैल गई. एक फेसबुक पोस्ट में कहा गया, ‘सकलेशपुर के हनाबालु हाडिगे गांव में बदमाशों ने मुर्गियों को जहर दे दिया. गांव वाले उस वक्त हैरान रह गए जब मरी हुई मुर्गियों के मुंह से अजगर की तरह आग निकलने लगी.

सकलेशपुर गांव कर्नाटक के हसन जिले में स्थित है। मृत मुर्गे के मुंह से आग निकलने के बारे में जब एरिया इंस्पेक्टर सदाशिव से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रवि नाम के शख्स ने दावा किया है कि मुर्गे के मुंह से आग निकलने लगी लेकिन उसने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है.

मुर्गियों को दफना चुका था

वहीं सोशल मीडिया पर हैरान करने वाले दावे को देखने के बाद हमने अपनी टीम को मौके पर भेजा लेकिन तब तक रवि मुर्गियों को दफना चुका था. जब हमने जानना चाहा कि क्या किसी ग्रामीण ने मुर्गे के मुंह से आग निकलते देखा है तो सभी ने इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि इस घटना को चार-पांच दिन बीत चुके हैं. हमने पशु चिकित्सकों से भी बात की थी कि अगर शिकायत होगी तो मुर्गियों की जांच की जाएगी. हमारी जांच में गांव में मुर्गियों के मरने का दावा तो सही पाया गया लेकिन मुंह से आग निकलने के दावे की पुष्टि नहीं हुई है. इसलिए सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे भ्रामक हैं.

 

ये भी पढ़ें: पंडित जी को आया गुस्सा, फेंक दी फूलों की थाल, आखिर दूल्हा-दुल्हन ने ऐसा क्या किया, देखें यहां

Advertisement