Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • 70th BPSC: पटना में बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी, CM आवास घेरने पहुंचे अभ्यर्थी

70th BPSC: पटना में बीपीएससी छात्रों का प्रदर्शन जारी, CM आवास घेरने पहुंचे अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और अपनी मांगें रखने के लिए सीएम आवास की ओर मार्च किया. वे 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे क्योंकि उनका आरोप था कि परीक्षा में धांधली हुई थी और यह निष्पक्ष नहीं थी.

Advertisement
  • December 29, 2024 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं पीटी परीक्षा के अभ्यर्थियों ने बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने और अपनी मांगें रखने के लिए सीएम आवास की ओर मार्च किया. वे 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे क्योंकि उनका आरोप था कि परीक्षा में धांधली हुई थी और यह निष्पक्ष नहीं थी.

गांधी मैदान में इकट्ठा हुए छात्र

विरोध मार्च का नेतृत्व जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना होने से पहले ये छात्र गांधी मैदान में एकत्र हुए. जहां, छात्र संसद बुलाई गई. छात्र संसद में मुख्यमंत्री आवास जाने का निर्णय लिया गया. बीपीएससी के छात्र ऐसे समय में मुख्यमंत्री आवास जा रहे हैं जब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. वह दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के परिवार से मिलने पहुंचे हैं. अब देखने वाली बात यह है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच पाते हैं या नहीं. क्योंकि सीएम हाउस पर भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.

पुलिस ने छात्रों को रोका

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पुलिस ने विरोध मार्च निकाल रहे छात्रों को रोका था. पुलिस का कहना है कि मुख्यमंत्री दिल्ली गये हैं. ऐसे में छात्रों को आगे जाने की इजाजत नहीं दी गई है. हालांकि, छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर आगे बढ़ने पर अड़े हुए हैं. वहीं, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर सुरक्षा घेरा बना रखा है, ताकि कोई भी छात्र सीएम आवास की ओर न बढ़ सके.

छात्रों से मिले थे प्रशांत किशोर

एक दिन पहले यानी शनिवार को प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों से मिलने पटना पहुंचे थे. प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद छात्रों ने फिलहाल राजभवन मार्च स्थगित कर दिया. इसके बाद निर्णय लिया गया कि छात्रों की धर्म संसद गांधी मैदान में होगी. अब निर्णय लिया गया है कि छात्र मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करेंगे.

Also read…

हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़

 

 

Advertisement