Advertisement
  • होम
  • टेक
  • बिना चार्जर के चार्ज होगी फोन की बैटरी, जानें कैसे होगा ये चमत्कार

बिना चार्जर के चार्ज होगी फोन की बैटरी, जानें कैसे होगा ये चमत्कार

आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत कम हो गई है। यही कारण है कि लोग अक्सर चार्जर साथ नहीं रखते। अगर आपका फोन और किसी सहकर्मी का फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो आप उनके फोन की मदद से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।

Advertisement
Phone battery will be charged without charger, know how this miracle will happen
  • December 29, 2024 4:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

नई दिल्ली: आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत कम हो गई है। यही कारण है कि लोग अक्सर चार्जर साथ नहीं रखते। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि दिनभर फोन इस्तेमाल करने के बाद बैटरी खत्म हो जाती है और चार्जर साथ न होने पर समस्या खड़ी हो जाती है। अगर आप ऐसी स्थिति में फंस जाएं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यहां कुछ आसान उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे आप बिना चार्जर के भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।

रिवर्स चार्जिंग का करें इस्तेमाल

अगर आपका फोन और किसी सहकर्मी का फोन रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करता है, तो आप उनके फोन की मदद से अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। रिवर्स चार्जिंग के लिए केबल की भी जरूरत नहीं होती, बस दोनों डिवाइस को कनेक्ट कर बैटरी ट्रांसफर की जा सकती है।

डेटा केबल से चार्ज करें

अगर आपके पास चार्जर नहीं है लेकिन डेटा केबल है, तो आप इसे लैपटॉप, कार या किसी रिश्तेदार के टीवी के यूएसबी पोर्ट में लगाकर अपना फोन चार्ज कर सकते हैं। अगर आपके पास डेटा केबल भी नहीं है, तो किसी से केबल मांगकर फोन को चार्ज किया जा सकता है।

पावर बैंक का ऑप्शन

इमरजेंसी के लिए हमेशा बैग या कार में चार्ज किया हुआ पावर बैंक और डेटा केबल रखें। यह विकल्प तब काम आएगा, जब आप चार्जर घर पर भूल जाएं। हालांकि, पावर बैंक का उपयोग केवल इमरजेंसी में करें, क्योंकि बार-बार इसका इस्तेमाल करने से फोन की बैटरी हेल्थ पर असर पड़ता है।

ध्यान रखे ये बातें

  • यूएसबी पोर्ट से चार्ज करने पर फोन चार्जर की तुलना में धीमा चार्ज होता है।
  • अगर आपको लगता है कि किसी अन्य कंपनी के चार्जर से फोन खराब हो सकता है, तो अपना ऑरिजनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें।
  • फोन की बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए पावर बैंक और यूएसबी चार्जिंग का इस्तेमाल सिर्फ जरूरत के समय करें।

ये भी पढ़ें: स्कैमर्स ने जनता को चूना लगाने का नया तरीका, आप भी हो जाए सावधान!

Advertisement