Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राम चरण को उनके ही फैन ने दी धमकी, RIP का भेजा लेटर, कही ये बात..

राम चरण को उनके ही फैन ने दी धमकी, RIP का भेजा लेटर, कही ये बात..

इस फैन का नाम ईश्वर बताया जा रहा है, जिसने यह चिट्ठी तेलुगु में लिखी और इसे ‘RIP लेटर’ का नाम दिया। राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Ram Charan was threatened by his own fan, sent a letter of RIP, said this
  • December 29, 2024 2:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 days ago

मुंबई: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार राम चरण के लिए फैंस की दीवानगी जगजाहिर है। लेकिन हाल ही में इस दीवानगी ने खतरनाक मोड़ ले लिया, जब एक फैन ने फिल्म ‘गेम चेंजर’ के ट्रेलर को लेकर मेकर्स को धमकी भरा लेटर लिखा। इस फैन का नाम ईश्वर बताया जा रहा है, जिसने यह चिट्ठी तेलुगु में लिखी और इसे ‘RIP लेटर’ का नाम दिया।

लेटर में क्या लिखा

ईश्वर नाम के फैन ने अपने पत्र में लिखा है कि अगर फिल्म का ट्रेलर इस महीने के अंत तक या नए साल के मौके पर रिलीज नहीं किया गया, तो वह अपनी जान दे देगा। लेटर में उसने लिखा, “आप फैंस की भावनाओं का बिल्कुल भी ख्याल नहीं रखते। अगर इस महीने के आखिर तक कोई टीजर या अपडेट नहीं आया या नए साल तक ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया, तो मुझे अपनी जिंदगी खत्म करने का बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।”

फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट 

राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर यह फिल्म एक पॉलिटिकल थ्रिलर है, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक इसके ट्रेलर या किसी खास अपडेट का इंतजार फैंस को खल रहा है। नवंबर में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज का वादा किया था, लेकिन अब तक केवल गाने ही रिलीज किए गए हैं।

फैन की बढ़ी बेसब्री

ईश्वर ने मेकर्स के रवैये पर गुस्सा जताते हुए अपनी चिट्ठी में लिखा कि फैंस की भावनाओं की अनदेखी की जा रही है। यह लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राम चरण के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। बता दें ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर सुकुमार ने फिल्म की तारीफ करते हुए दावा किया था कि राम चरण इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीत सकते हैं। फिलहाल, इस धमकी भरे पत्र पर मेकर्स का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

ये भी पढ़ें: समय रैना के शो में उर्फी जावेद की हुई पोर्न स्टार मिया खलीफा से तुलना, शो छोड़कर निकली

Advertisement