Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़

हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़

शनिवार शाम हैलीफैक्स के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की एक फ्लाइट को लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में लगभग 80 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें हवाई अड्डे के एक हैंगर में ले जाकर पैरामेडिक्स द्वारा जांचा गया।

Advertisement
Air Canada flight catches fire at Halifax airport, panic among passengers
  • December 29, 2024 11:46 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: शनिवार शाम हैलीफैक्स के स्टैनफोर्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर कनाडा की एक फ्लाइट को लैंडिंग गियर में खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। लैंडिंग के दौरान विमान ने रनवे पर नियंत्रण खो दिया और इसके बाएं हिस्से में आग लग गई। वहीं घटना के कारण हवाई अड्डे भगदड़ मच गई और एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा, हालांकि इस दौरान किसी की तरह की जान-मान की हानि नहीं हुई और सभी यात्री सुरक्षित है.

 

घटना के दौरान क्या हुआ

विमान में सवार एक यात्री निक्की वैलेंटाइन बताया कि लैंडिंग के समय विमान का एक टायर ठीक से काम नहीं कर रहा था। उन्होंने कहा, “विमान लगभग 20 डिग्री के कोण पर झुक गया और हमें जोरदार आवाज सुनाई दी, जो कि शायद विमान के पंख और इंजन के रनवे पर घिसने की थी।” महिला के अनुसार, विमान ने रनवे पर कुछ दूरी तक स्किड किया। इस दौरान इसके बाएं हिस्से में आग लग गई और धुआं खिड़कियों से अंदर आने लगा। हालांकि पायलटों ने स्थिति पर काबू पाते हुए विमान को समय रहते रोक लिया।

विमान में कितने यात्री

विमान में लगभग 80 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और उन्हें हवाई अड्डे के एक हैंगर में ले जाकर पैरामेडिक्स द्वारा जांचा गया। वैलेंटाइन ने बताया कि यात्रियों को विमान से बाहर निकलने में करीब दो मिनट लगे। उन्होंने कहा, “एक तरफ पूरा विमान जल रहा था, लेकिन सभी संगठित तरीके से बाहर निकले।”

मामले की जांच शुरू

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद एक रनवे को फिर से खोल दिया गया है। वहीं अधिकारियों की त्वरित प्रतिक्रिया और एस्केप ड्रिल के चलते बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि घटना ने यात्रियों को झकझोर दिया, लेकिन किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: बेटी ने पिता से की बात, बयां नहीं कर पाई अपना दर्द फिर उठाया ये कदम

मिनी स्कर्ट पहनने पर गाली-गलौज, साड़ी पहनो, गोविंदा की पत्नी ने खोले पति के राज़

Advertisement