Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • दिल्ली में ठंड, कोहरे-बारिश के बीच क्या मौसम खराब करेगा नए साल का मजा? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में ठंड, कोहरे-बारिश के बीच क्या मौसम खराब करेगा नए साल का मजा? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत भी सर्द रहेगी. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 6:35 बजे दिल्ली का तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Advertisement
  • December 29, 2024 9:41 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को पूरे दिन बारिश होने के बाद से मौसम पूरी तरह बदल गया है. पूरे उत्तर भारत में ठंड की चपेट में है. शनिवार को भी मौसम सामान्य से अधिक ठंडा रहा. आज यानी 29 दिसंबर को भी मौसम ठंडा रहेगा और बारिश की संभावना है. दिनभर बादल छाए रहेंगे.

आज का मौसम

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि नए साल की शुरुआत भी सर्द रहेगी. आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 6:35 बजे दिल्ली का तापमान 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। साथ ही आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकती है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और अधिकतम 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. रविवार दोपहर को भी बादल छाए रहने के आसार हैं. सूर्योदय सुबह 7:13 बजे और सूर्यास्त शाम 5:33 बजे होगा.

दिल्ली का AQI

दिल्ली से सटे नोएडा में पिछले शुक्रवार से हो रही बारिश से लोग बेहाल हैं. यहां भी मौसम काफी ठंडा है. आज नोएडा का अधिकतम टेम्प्रेचर 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है और न्यूनतम टेम्प्रेचर 14 डिग्री सेल्सियस रहेगा. साथ ही दिन में आसमान में बादल छाए रहेंगे और शीतलहर चलेगी. दिल्ली का आज का AQI 220 दर्ज किया गया है. पहले के मुकाबले प्रदूषण के स्तर में काफी बदलाव देखने को मिला है, लेकिन हवा का यह स्तर भी अस्वस्थ श्रेणी में आता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.

नए साल में मौसम का हाल

पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह पहाड़ों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होगी, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है. आईएमडी ने 28 से 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश समेत अन्य उत्तर भारतीय राज्यों के कई इलाकों में घने कोहरे की भी भविष्यवाणी की है.

Also read…

आज का राशिफल: मीन और सिंह राशि वालों के होंगे सारे काम पूरे, जानें क्या रहेगा खास

Advertisement