Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कोरिया में विमान क्रैश

PM मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे ‘मन की बात’, दिल्ली में बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, कोरिया में विमान क्रैश

मध्य प्रदेश के गुना जिले में 10 साल का सुमित नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. वहीं, पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना राघौगढ़ के जंजाली इलाके में शनिवार शाम को हुई.

Advertisement
  • December 29, 2024 9:28 am Asia/KolkataIST, Updated 5 days ago

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. यह ‘मन की बात’ का 117वां संस्करण होगा. पीएम मोदी सुबह 11 बजे ‘मन की बात’ के जरिए देश को संबोधित करेंगे. इससे पहले पिछले महीने 24 नवंबर को पीएम ने मन की बात के 116वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया था.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की सर्दी जारी है. शनिवार (28 दिसंबर) को पूरे दिन बादल छाये रहे.

1. मन की बात करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी का ‘मन की बात’ 22 भारतीय भाषाओं और 29 बोलियों के अलावा 11 विदेशी भाषाओं में भी प्रसारित होता है। इनमें फ्रेंच, चीनी, इंडोनेशियाई, तिब्बती, बर्मी, बलूची, अरबी, पश्तू, फारसी, दारी और स्वाहिली शामिल हैं। इसके 62 प्रकरणों का भीली बोली में अनुवाद भी किया जा चुका है.

2. दिल्ली में बढ़ी ठिठुरन

ठंड के साथ-साथ दिल्ली में दिसंबर में 101 साल में एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 41.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे दिन तापमान सामान्य से नीचे रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन में सबसे अधिक बारिश 3 दिसंबर, 1923 को हुई थी, जो 75.7 मिमी थी.

3. 181 लोगों को ले जा रहा विमान क्रैश

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. 181 लोगों को ले जा रहा बोइंग 737-800 विमान मुआन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 28 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. हादसे के वक्त विमान में चालक दल के 6 सदस्य और 175 यात्री सवार थे. मीडिया के मुताबिक बताया गया है कि बाउंड्री वॉल से टकराने के बाद विमान में आग लग गई. इसके बाद एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई. मुआन एयरपोर्ट पर बचाव अभियान जारी है.

4. बोरवेल में गिरा बच्चा

मध्य प्रदेश के गुना जिले में 10 साल का सुमित नाम का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. वहीं, पुलिस की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. यह घटना राघौगढ़ के जंजाली इलाके में शनिवार शाम को हुई. गुना कलेक्टर सत्येन्द्र सिंह ने कहा, ‘लड़के को ऑक्सीजन सपोर्ट दिया जा रहा है.सभी टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं. अधिकारी ने बताया कि लड़का करीब 39 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. लड़के को बचाने के लिए समानांतर 22 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है.

5. इमरान खान की वफादारी

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की आलोचना की है और उनकी वफादारी पर सवाल उठाए हैं. साथ ही इमरान खान पर अमेरिका से मदद मांगने का भी आरोप लगाया है. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने आरोप लगाया कि वे अमेरिका से विदेशी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. आसिफ का हवाला देते हुए एरी न्यूज ने कहा कि खान अमेरिका से मदद की गुहार लगाने वाले पहले राजनेता हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि गुलामी अस्वीकार्य है और अब कहते हैं कि गुलामी को तुरंत स्वीकार किया जाना चाहिए।

Also read…

आज का राशिफल: मीन और सिंह राशि वालों के होंगे सारे काम पूरे, जानें क्या रहेगा खास

Tags

PM modi
Advertisement