अजित पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है-
नई दिल्ली। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुटी हुई है। खासकर आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस ने पूरा जोर लगा रखा है। इसी बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने दिल्ली में बीजेपी को बड़ा झटका दिया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली की 11 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इन 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है-
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से अब तक लिस्ट नहीं जारी नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि 70 उम्मीदवारों के नामों की सूची पीएम मोदी को भेज दी गई है। उस पर अभी मंथन चल रहा है। आलाक़मान से मंजूरी मिलते ही लिस्ट जारी कर दी जाएगी। वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। कांग्रेस ने भी कई सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान कर दिया है।
तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया कोहराम, 19 सैनिकों को भेजा जहन्नुम, बोला-पाप का पिटारा भर गया था